10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्राधीक्षक कदाचारमुक्त करायें मैट्रिक व इंटर की परीक्षा : डीसी

उपायुक्त मनीष कुमार ने शनिवार को जिले में 11 फरवरी से शुरू होने वाली मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा की तैयारियों को लेकर बैठक की.

पाकुड़ नगर. समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार ने शनिवार को जिले में 11 फरवरी से शुरू होने वाली मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा की तैयारियों को लेकर बैठक की. इसमें शिक्षा पदाधिकारी, परीक्षा केंद्रों के अधीक्षक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट मौजूद रहे. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पूर्ति ने बताया कि जिले में मैट्रिक परीक्षा के परीक्षार्थियों की संख्या 7807 है, जबकि, इंटर परीक्षा के परीक्षार्थियों की संख्या 5292 है. जिले में मैट्रिक परीक्षा को लेकर कुल 21 केंद्र एवं इंटर परीक्षा के लिए 10 केंद्र बनाये गये हैं. प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका को रखने के लिए संबंधित प्रखंडों के राष्ट्रीयकृत बैंक एवं कोषागार को चिह्नित किया गया है. उपायुक्त ने कहा कि जहां प्रश्न पत्र रहेगा, वहां किसी तरह की कोई कोताही नहीं हो. सभी जगह सीसीटीवी की निगरानी में प्रश्न एवं उत्तर पुस्तिका रहे, इसे सुनिश्चित करें. परीक्षा केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं बिजली, पर्याप्त रौशनी, शौचालय, पेयजल आदि की व्यवस्था हो, ताकि परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. परीक्षा केंद्रों में परीक्षा का संचालन सीसीटीवी की निगरानी में होगा. वहीं, प्रश्न पत्र ले जाने वाले दंडाधिकारी व पुलिस बल ससमय अपने प्रखंड के स्ट्रांग रूम से प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका लेंगे. परीक्षा केंद्र में एक घंटे पहले पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे. परीक्षा संपन्न होने के बाद उत्तरपुस्तिका को संबंधित कोषागार में जमा करायेंगे. उपायुक्त ने कहा कि जैक से प्राप्त मार्गदर्शिका को सभी केंद्राधीक्षक पढ़ लें. मार्गदर्शिका के अनुरूप ही परीक्षा का संचालन करना है. किसी भी तरह की कोई चूक नहीं हो. छोटे- मोटे सभी कार्य का वर्कआउट कर लें. उन्होंने केंद्राधीक्षकों को कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजुर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, महेशपुर विजय कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें