आबादपुर. दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड जीत हासिल होने पर बारसोई प्रखंड क्षेत्र में समस्त भाजपा परिवार में व्यापक खुशी की लहर देखी जा रही है. जीत से उत्साहित भाजपा नेताओं ने इसे मोदी मैजिक करार दिया है. इस करिश्में के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित साह को साधुवाद दिया है. साथ ही विजयी घोषित सभी भाजपा विधायकों को ढेरों बधाइयां दी है. उक्त चुनाव परिणाम को लेकर हर्ष व्यक्त करते हुए शनिवार को भाजपा आबादपुर मंडल अध्यक्ष दीपक कुमार साह एवं पार्टी नेता मिहिर मुखर्जी तथा नारायण पांडेय ने भरोसा जताते हुए कहा कि इसी वर्ष बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी एक बार फिर से भाजपा का परचम लहरायेगा. हर्ष व्यक्त करने वालों में भाजपा नेता रमण मोदक, अमल बोसाक, राजू दास, बिनोद राय, सनातन राय मुख्य रूप से शामिल हैं.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर मनाया जश्न
कदवा. दिल्ली में विधानसभा चुनाव का परिणाम आते ही कदवा के भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी. दिल्ली विधानसभा में भाजपा की प्रचंड जीत की खबर सुनते ही भाजपाइयों ने मिठाईयां बांट कर, पटाखे चलाकर हर चौक-चौराहों पर जश्न मनाया. इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ चंद्रभूषण ठाकुर ने कहा कि यह अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि कार्यकर्ताओं की मेहनत ने रंग लाया है. दिल्ली की जनता ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपना विश्वास जताया है. मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमन सिंह, जयप्रकाश साह, बिपिन बिहारी साह, पूर्व प्रमुख रवि साह, उप प्रमुख सीता देवी, मुखिया अशोक मेहता, राजेश लाल, भाजपा नेता धर्मेन्द्रनाथ ठाकुर, मनोज मंडल, प्रमोद झा, रमेश महतो, इंद्रजीत सिंह, सदानंद मंडल, कपिलदेव पासवान, अरुण सिंह सहित भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने आपस में मिठाई बांट कर तथा अबीर, गुलाल लगाकर जश्न मनाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है