भवानीपुर. अंचल कार्यालय वेश्म में शनिवार को सीओ ईशा रंजन ने अगलगी पीड़ितों को सहयोग राशि का चेक दिया. अंचलाधिकारी ईशा रंजन ने बताया कि बीते चार अक्टूबर को नगर पंचायत भवानीपुर के तेलियारी गांव में एवं 7 फरवरी 24 को श्रीपुर मिलिक पंचायत के बड़ी भंडार में आग लगने से कई लोगों के घर जल गये थे. तेलियारी निवासी अशोक कुमार की पत्नी प्रमिला देवी , श्रीपुर मिलिक पंचायत के बड़ी भंडार गांव के प्रकाश ऋषि की पत्नी रेणु देवी, मुकेश ऋषि की पत्नी कैली देवी, कैलाश ऋषि की पत्नी पुष्पा देवी एवं राज किशोर ऋषि की पत्नी रूबी देवी के घर जल गये थे. जिन्हें 12 हजार का सहयोग राशि का चेक 19 मार्च 20 24 को दिया गया था. शनिवार को आठ हजार का चेक दूसरी किस्त के रूप में दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है