10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल से जिले में आरंभ होगा फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर सर्वजन दवा सेवन अभियान

कल से जिले में आरंभ होगा दवा सेवन अभियान

– जिले में 14 लाख 28 हजार 684 लोगों को दवा खिलाने का रखा गया है लक्ष्य

मुंगेर. जिले के 14 लाख 28 हजार 684 लोगों को यह दवा खिलाई जाएगी. 10 फरवरी सोमवार से फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम आरंभ होगा. इसको लेकर शनिवार को आरपीएमयू सभागार में फाइलेरिया विभाग द्वारा जिला स्तरीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिन्हा ने की. जहां उनके साथ जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ रामप्रवेश प्रसाद तथा डीपीएम मो. फैजान आलम अशरफी थे. सिविल सर्जन ने कहा कि 17 दिनों तक यह कार्यक्रम चलेगा. उन्होंने कहा कि फाइलेरिया बीमारी के 2 स्तम्भ होते हैं. पहला बचाव और दूसरा संक्रमित होने के बाद. इस बीमारी का कोई इलाज संभव नहीं है. फाइलेरिया की रोकथाम के लिए साल में एक बार एमडीए/आईडीए के दौरान फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन करना जरूरी है. पांच साल तक एमडीए के दौरान दवा सेवन से फाइलेरिया की रोकथाम संभव है. जिले में आयोजित आईडीए अभियान के दौरान दो तरह की दवा का सेवन कराया जाएगा. जिसमें डीईसी और अल्बेंडाजोल की दवा शामिल है. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम के बाद तीन दिन स्कूलों पर बूथ लगाकर सभी बच्चों को दवा खिलाई जाएगी. उसके बाद मॉप अप राउंड के तहत छूटे हुए लोगों को दवा खिलाई जाएगी. जिसमें 2 वर्ष से 5 वर्ष के बच्चों को एक डीईसी तथा एक अल्बेंडाजोल की एक गोली, 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के लोगों को दो डीईसी की दो अल्बेंडाजोल की गोली एवं 15 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों को तीन डीईसी की तथा एक अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी. खाली पेट दवा का सेवन नहीं किया जाना है. दवा स्वास्थ्य कर्मियों के सामने ही खाना जरूरी है. अल्बेंडाजोल की गोली चबाकर खाई जानी है. गर्भवती महिलाएं, धात्री महिला, गंभीर रोग से ग्रसित लोग को दवा नहीं खिलाई जानी है. स्तनपान कराने वाली माताएं प्रसव के एक सप्ताह दवा का सेवन कर सकती है.

मुंगेर में 5525 फाइलेरिया मरीज चिह्नित:::

डीपीएम ने बताया कि वर्तमान में मुंगेर में 5525 फाइलेरिया मरीज चिह्नित किए गए है. जिनमें लिम्फोडिमा के 4666 और हाइड्रोसील के 859 मरीज है. फाइलेरिया मरीजों की पहचान एवं उनका नाम सरकारी सूची में शामिल करने के लिए यथासंभव प्रयास किया जा रहा है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा फाइलेरिया मरीज को ढूंढने का कार्य जारी है. यह अभियान जिले के सभी प्रखंड के वार्ड एवं ग्राम में चलाया जाएगा. जिसके लिए 990 आशा वर्कर 990, 221 वॉलिंटियर, 233 सेविका तथा 71 सुपरवाइजर को लगाया गया है. मौके पर जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार पंकज कुमार प्रणव, भीडीसीओ राजकुमार, पुष्पा दास, राजेश सिन्हा, रजनीश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें