उद्घाटन मैच में डॉक्टर एकादश बना विजेता सहरसा . टाउन क्रिकेट क्लब के तहत शुक्रवार संध्या सर्वनारायण सिंह राम कुमार सिंह महाविद्यालय खेल मैदान में जय नारायण सिंह चंद्रमा सिंह स्मृति रात्रि टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ अजय कुमार सिंह ने रात्रि प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. उद्घाटन मुकाबला डॉक्टर एकादश व अध्यक्ष एकादश के बीच खेला गया. जिसमें डॉक्टर एकादश ने 65 रनों से जीत दर्ज की. डॉक्टर एकादश के कप्तान डॉ अजय कुमार सिंह को आयोजन समिति अध्यक्ष डॉ मो तारिक ने विजेता कप से सम्मानित किया. आयोजन को सफल बनाने में प्रो डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ वरुण कुमार, जितेंद्र चौहान के साथ आयोजन समिति अध्यक्ष डॉ मो तारिक, संरक्षक उमर हयात गुड्डू, विमल किशोर, सचिव गुलनियाज टिंकू, कोषाध्यक्ष मो अशहर आलम, संगठन सचिव मो नसीम आलम, सदस्य शानू सिंह, विक्रम सिंह, परवेज आलम, रोहित राज का योगदान सराहनीय रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है