कहरा.बनगांव थाना क्षेत्र के मुरली बसंतपुर पंचायत के बसुदेवा गांव के वार्ड नंबर 11 निवासी 35 वर्षीय ललन मुखिया की शुक्रवार को संदेहास्पद स्थिति में मौत को लेकर मृतक के पिता जीरो मुखिया के बयान पर बनगांव थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. मृतक के पिता जीरो मुखिया द्वारा बनगांव थाना को दिये बयान में बताया कि शुक्रवार सुबह अचानक ललन मुखिया की तबीयत खराब होने के बाद इलाज के लिए एक निजी क्लीनिक में ले जाया गया. जहां मौजूद डाक्टर ने ललन मुखिया को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद ललन मुखिया की अचानक मौत का कारण ढुंढ़ने पर पता चला कि शुक्रवार को ललन मुखिया द्वारा अपने मोबाइल से गांव के ही एक उषा देवी नामक दुकानदार को 100 रुपया ऑनलाइन पेमेंट किया था. जो देसी शराब के कारोबार से भी जुड़ी है. इसलिए मुझे यकीन है कि मेरे पुत्र की उषा देवी के द्वारा ही शराब खरीद कर पीने के कारण ही मौत हुई है. इस संबंध में बनगांव थाना प्रभारी पिंकी कुमारी ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांच की जा रही है. वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही शराब पीने से मौत होने का सही सही प्रमाण मिल पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है