संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के नटराज क्लब की ओर से भरतनाट्यम पर एक समृद्ध सत्र का आयोजन किया गया. इसमें भरतनाट्यम नृत्यांगना कृति रानी मुख्य अतिथि के रूप में थीं. 14 वर्षों के अपने प्रतिष्ठित करियर में, उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिहार का प्रतिनिधित्व किया है और युवा कला विरासत सम्मान और भारत के पूर्व राष्ट्रपति के सामने कला का प्रदर्शन करने का सम्मान प्राप्त किया है. सत्र की शुरुआत एनाक्षी डे बिस्वास, कृति रानी और कोमल कुमारी ने की. सत्र का विषय भरतनाट्यम : नृत्य एक अनुशासन के रूप में था. कृति रानी ने भरतनाट्यम पर पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दर्शकों को मोहित किया, जिसमें इसके इतिहास, तकनीक और भारतीय संस्कृति में इसके महत्व पर प्रकाश डाला गया. उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में नृत्य के महत्व पर भी जोर दिया, जिससे शैक्षिक पृष्ठभूमि मजबूत हो, शारीरिक फिटनेस और मानसिक सामंजस्य हो. कार्यक्रम का संचालन नटराज क्लब की अध्यक्ष श्रेयाश्वी राज ने किया और इसका समापन नटराज क्लब की कोषाध्यक्ष पर्णश्री ने धन्यवाद देकर किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है