परैया. थाना क्षेत्र से गुजरे गया-परैया सड़क पर बगाही मोड़ के पास एक अनियंत्रित बाइक के धक्के से एक अधेड़ की मौत शुक्रवार रात हो गयी. घटना में अजमतगंज पंचायत के सुंगारिस निवासी बाइक चालक युवक नवनीत मिश्रा को गंभीर चोट आयी है. प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए गया अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल रेफर किया गया. वहीं दुर्घटना में मृत अधेड़ की पहचान नहीं की जा सकी है. थानाध्यक्ष सर्वनारायण ने बताया कि शुक्रवार रात हुई घटना में दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली. दोनों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान अधेड़ की मौत हो गयी. घायल युवक को रेफर किया गया है. पुलिस अधिकारियों की निगरानी में शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है