14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 34.74 लाख लोगों को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से सुरक्षा की दवा

फाइलेरिया संक्रमण से लोगों को सुरक्षित रहने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 10 फरवरी से जिले के सभी प्रखंडों में सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) चलाया जायेगा.

एमडीए कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए कार्यशाला आयोजित

कटिहार. फाइलेरिया संक्रमण से लोगों को सुरक्षित रहने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 10 फरवरी से जिले के सभी प्रखंडों में सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) चलाया जायेगा. लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) के सहयोग से सदर अस्पताल के जिला मलेरिया कार्यालय में एसीएमओ सह जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ जेपी सिंह अध्यक्षता में शनिवार को मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें स्वास्थ्य अधिकारियों ने सभी मीडिया कर्मियों को एमडीए कार्यक्रम के लिए जिले के सभी लोगों को जागरूक करते हुए जिले में सभी समान्य लोगों को अपने घर में स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति में फाइलेरिया से सुरक्षा के लिए दवा सेवन करने की जानकारी दी गयी. इस दौरान भीडीसीओ एनके मिश्रा, भीडीसीओ राजीव कुमार सिंह, डीभीबीडी जेपी महतो, डब्लूएचओ जोनल कोऑर्डिनेटर डॉ दिलीप कुमार, पिरामल स्वास्थ्य प्रोग्राम लीड अभिमन्यु कुमार, प्रोग्राम लीड रणविजय कुमार, यशवंत कुमार, आजाद सोहेल, सीफार एडीसी अमन कुमार उपस्थित रहे.

लोगों को खिलायी जायेगी दो प्रकार की दवाएं

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ जेपी सिंह ने बताया कि 10 फरवरी से जिले के सभी प्रखंडों में लोगों को फाइलेरिया से सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) कार्यक्रम चलाया जायेगा. उन्होंने बताया कि एमडीए कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लोगों को दो प्रकार के दवाओं का सेवन कराया जायेगा. इसमें एल्बेंडाजोल और डीईसी की दवा शामिल है. जो लोगों को उम्र आधार पर खिलाया जायेगा. फाइलेरिया से सुरक्षा की दवा स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा दो वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को खिलाया जायेगा. इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिला और गंभीर रूप से बीमार लोगों को फाइलेरिया से सुरक्षा की दवा नहीं खिलाई जायेगी. लोगों को सभी दवाई डोज के अनुसार खिलाने के लिए सभी प्रखंड के स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है. कर्मियों द्वारा लोगों को अपनी उपस्थिति में ही फाइलेरिया से सुरक्षा के लिए दवा खिलाया जायेगा. सभी लोगों को इसका लाभ उठाते हुए दवा का सेवन सुनिश्चित करना चाहिए.

भीडीसीओ एनके मिश्रा ने बताया कि फाइलेरिया से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 10 फरवरी से अगले 14 दिन जिले के सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर पहुंचकर दवा खिलाया जायेगा. जिले के 34 लाख 74 हजार 895 लोगों को एल्बेंडाजोल और डीईसी की दवाई उम्र के अनुसार खिलाई जायेगी. इसके लिए जिले के सभी प्रखंडों में एक हजार 743 टीम बनाया गया है. सभी टीम में दो स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहेंगे. जिसके द्वारा लोगों को अपनी उपस्थिति में दवा खिलाने के बाद संबंधित घर के लाभार्थी लोगों को रजिस्टर में जानकारी दर्ज किया जायेगा. लोगों को घर घर फाइलेरिया से सुरक्षा की दवा का सेवन कराने के लिए जिले में तीन हजार 311 आशा/आंगनवाड़ी कर्मियों को नियुक्त किया गया है. टीम के निरक्षण के लिए सभी प्रखंडों में 148 सुपरवाइजर नियुक्त किये गए हैं. 14 दिनों के बाद भी छूटे हुए लोगों को चिन्हित करते हुए दवा सेवन कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबंधित क्षेत्र में तीन दिवसीय बूथ लगाया जायेगा. ताकि सभी लोगों को दवा खिलाते हुए उन्हें फाइलेरिया ग्रसित होने से सुरक्षित किया जा सके. एमडीए कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए जिले के सभी प्रखंडों में लाभार्थियों के उपस्थिति के अनुसार कुल 34 लाख 85 हजार 646 एल्बेंडाजोल और 86 लाख 74 हजार 075 डीईसी की गोलियां उपलब्ध कराई जा चुकी है. सभी दवाई स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लोगों को घर-घर पहुंचकर स्वास्थ्य कर्मियों के सामने हीं खिलाना सुनिश्चित किया जायेगा. जिससे कि लोग फाइलेरिया बीमारी ग्रसित होने से सुरक्षित रह सके.

उम्र के अनुसार लोगों को खिलायी जायेगी फाइलेरिया सुरक्षा की दवा

डब्लूएचओ जोनल कोऑर्डिनेटर डॉ दिलीप कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लोगों को उम्र के अनुसार फाइलेरिया से सुरक्षा का दवा खिलाया जायेगा. इसमें दो वर्ष से पांच वर्ष के बच्चों को डीईसी एक गोली, छह वर्ष से 14 वर्ष तक के लोगों को डीईसी की दो गोली एवं 15 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों को डीईसी की तीन गोली खिलाई जायेगी. दो वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को एल्बेंडाजोल की एक गोली ही खिलाई जायेगी. एल्बेंडाजोल की गोली लोगों को स्वास्थ्य कर्मियों के सामने ही चबाकर खाना है. सामान्य स्वस्थ लोगों द्वारा लगातार पांच साल तक फाइलेरिया से सुरक्षा की दवाई का सेवन करने से संबंधित व्यक्ति भविष्य में फाइलेरिया ग्रसित होने से सुरक्षित रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें