10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइआइटी पटना में महिला उद्यमियों को सूचना और संचार उपकरणों से व्यवसाय बढ़ाने की मिली जानकारी

आइआइटी पटना की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ ऋचा चौधरी के संयोजन में यह दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी.

संवाददाता, पटना

आइआइटी पटना के मानविकी और सामाजिक विज्ञान विभाग (एचएसएस) की ओर से शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की प्रतिष्ठित स्पार्क योजना (शैक्षणिक और अनुसंधान सहयोग को बढ़ावा देने की योजना) के सूचना और संचार (आइसीटी) उपकरणों के माध्यम से बिहार की महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने पर अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन किया. उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि आइजी विकास वैभव विशिष्ट अतिथि सिडबी की डीजीएम रश्मि रंजन, बिहार महिला उद्योग संघ की अध्यक्ष उषा झा, आइआइटी निदेशक प्रो टीएन सिंह, कार्यशाला संयोजक डॉक्टर ऋचा चौधरी, सह संयोजक दक्षिण कोरिया के हानयांग यूनिवर्सिटी के प्रो नामजी चाओ, ईवा वीमेंस यूनिवर्सिटी की ग्यूंज मिन किम उपस्थित रहीं.

महिला उद्यमियों को एक साथ लाना है उद्देश्य

आइआइटी पटना की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ ऋचा चौधरी के संयोजन में यह दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी. उन्होंने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का लक्ष्य बिहार की महत्वाकांक्षी और मौजूदा महिला उद्यमियों को एक साथ लाना है, उन्हें आधुनिक आइसीटी उपकरणों का उपयोग करके अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिये अंतर्दृष्टि, कौशल और रणनीतियां प्रदान करना है. कार्यशाला में राज्य भर से 35 महिला उद्यमियों ने भाग लिया. मौके पर सीआइएमपी के सहायक प्रो डॉ ऋषिकांत, डीओ बिज एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक प्रतीक देव, फ्लो एपीइ के सह संस्थापक प्रखर कुमार सिंह, आइसीएआइ पटना की अध्यक्ष सीए पल्लवी झा और मिनाक्षी ने प्रतिभागियों को डिजिटल मार्केटिंग, डिजिटल वित्तीय प्रबंधन, उपभोक्ता विश्लेषण इ-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और नेटवर्किंग से जुड़ी बारीकियों से अवगत कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें