किशनगंज.नगर परिषद इंद्रदेव पासवान ने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 12 का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने लोगो से बातचीत की और वार्ड का भ्रमण कर समस्याओं से अवगत हुए. वार्ड भ्रमण के दौरान उन्होंने स्थानीय लोगो की समस्याओं का जाना. उन्होंने इस दौरान कई जगहों पर नाला व सड़क निर्माण का आश्वासन दिया. साथ ही कई समस्याओं का ऑन स्पॉट निपटारा भी किया. जल्द ही शहर के कैलटैक्स चौक से चांदनी चौक तक सड़क का कालीकरण का निर्देश भी दिया. वहीं जाम की समस्या को देख उन्होंने कार्ययोजना बनाने का भी निर्देश दिया. नप अध्यक्ष श्री पासवान ने कहा कि शहर को क्लीन व ग्रीन बनाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. साथ ही विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है. नप अध्यक्ष ने बताया कि रमजान नदी का जीर्णोद्धार कार्य जल्द शुरु हो जाएगा. इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि विशाल कुमार डब्बा भाई, कांग्रेस नगर अध्यक्ष सजल कुमार साहा, अधिवक्ता संजय मोदी, अधिवक्ता अमित कुमार, अधिवक्ता अशोक कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है