चनपटिया. नगर के वार्ड संख्या-01 सामरी टोला निवासी कन्हैया कुमार के डेढ़ वर्षीय पुत्र सम्राट कुमार की नाला में डूबने से मौत हो गई. घटना शनिवार की सुबह की है. हादसे के बाद परिजन मासूम बच्चे को नाले से बाहर निकाल कर तत्काल सीएचसी चनपटिया पहुंचे. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. बावजूद परिजन उसे लेकर जीएमसीएच ले गए जहां चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार बच्चे की दादी घर के समीप पड़ोसी के दरवाजे पर बैठी थी. सम्राट वहां पर खेल रहा था. इसी दौरान सम्राट अचानक नाला में कब गिर गया, किसी को पता ही नहीं चला. थोड़ी देर बाद दादी जैसे ही पड़ोसी के दरवाजे से उठी तो बच्चे को गायब पाया और खोजने लगी. इस दौरान बच्चा नाला में गिरा मिला. परिजन उसे लेकर अस्पताल गए, जहां बच्चे की मौत हो गई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है