अमरपुर. थाना क्षेत्र के शाहपुर चौक के समीप बाइक के धक्के से साइकिल सवार एक युवक जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार कटोरिया गांव निवासी गुफरान शनिवार को अपने घर से साइकिल पर सवार होकर शाहपुर चौक होते हुए भरको जा रहा था. तभी शाहपुर चौक के समीप भरको की ओर जा रहे बाइक चालक ने अनियंत्रित होकर उनकी साइकिल में धक्का मार दिया. इस घटना के बाद मौके पर बाइक चालक अपनी वाहन लेकर भागने में सफल रहा. घटनास्थल पर मौजूद शोभानुपर पंचायत के पंसस इकबाल ने मानवता का परिचय देते हुए जख्मी को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया. जहां चिकित्सक ने जख्मी का प्राथमिक उपचार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है