सीवान. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीनगर बाइपास में दो बाइकों की टक्कर में पांच परीक्षार्थी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. परीक्षार्थियों में दरौंदा थाना क्षेत्र के राजापुर पसिवड़ गांव निवासी आनंद कुमार, विकास कुमार, रंजीत कुमार और नौतन थाना क्षेत्र के हंसुआ गांव निवासी पीयूष कुमार व एक अन्य शामिल है. घटना के संबंध में घायल विकास ने बताया कि मैं रंजीत और आनंद एक बाइक पर सवार थे. और दूसरे बाइक पर दो लोग सवार थे. जहां उन लोगों ने मेरे बाइक में ठोकर मार दिया. जिसमें हम सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जहां स्थानीय लोगों ने आनन- फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है. टांगी से हमला कर पति- पत्नी व बेटी को किया जख्मी दरौंदा. थाना क्षेत्र के कटवार गांव में बाइक की चोरी करने से मना करने पर टांगी से हमला करके पति -पत्नी व बेटी को जख्मी कर दिया. इस संबंध में थाना में दिये आवेदन में कटवार गांव निवासी तारकेश्वर साह ने बताया है कि मंगलवार की रात्रि में मेरे दालान से शंभू साह एवं अमोद साह मेरी बाइक को सीढ़ी से नीचे उतार रहे थे. खड़खराहट की आवाज सुनाई दी तो मेरी आंख खुल गई. जब मैं हल्ला मचाया तो मेरी पत्नी एवं पुत्री आ गई. उक्त लोगों से पूछा कि मेरी बाइक क्यों ले जा रहे हैं इस बात पर हाथ में लिए टांगी से हमला कर दिए. जिसमें हमारे परिवार के लोग जख्मी हो गए.इस मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज घटना की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है