10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटरमीडिएट परीक्षा के छठे दिन 463 परीक्षार्थी अनुपस्थित

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले के 43 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा शनिवार को छठे दिन शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में हुई. छवें दिन की परीक्षा में कदाचार के आरोप में एक भी परीक्षार्थी के निष्कासित होने की सूचना नहीं रही.

सीवान. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले के 43 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा शनिवार को छठे दिन शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में हुई. छवें दिन की परीक्षा में कदाचार के आरोप में एक भी परीक्षार्थी के निष्कासित होने की सूचना नहीं रही. परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट पर होने वाले जांच के कारण सुबह आठ बजे ही परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी उपस्थित होने लगे थे. इस दौरान प्रवेश पत्र और शारीरिक जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को अंदर जाने की अनुमति दी गई. शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर परीक्षा के बीच प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी गश्त करते रहे. इंटर परीक्षा की दोनों पालियों में कुल 463 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जबकि 43 हजार 552 परीक्षार्थियों में 43 हजार 89 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि पहली पाली में विज्ञान व वाणिज्य संकाय के छात्रों के लिए हिंदी विषय की परीक्षा ली गई. जबकि दूसरी पाली में कला संकाय के लिए इतिहास, विज्ञान संकाय के लिए एग्रीकल्चर व वोकेशनल के लिए इलेक्टिव सब्जेक्ट ट्रेड पेपर वन विषय की परीक्षा ली गई. पहली पाली की परीक्षा में 28 हजार 376 परीक्षार्थियों में 28 हजार 108 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 268 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा में 15 हजार 176 में से 14 हजार 981 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. इस दौरान 195 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें