10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीवा ज्वेलरी शॉप से 40 लाख के गहने लूटने वाले गिरोह के सरगना की दो बहनें गिरफ्तार

दानापुर के सगुना माेड़ पर स्थित जीवा ज्वेलरी शाॅप से 40 लाख के साेने-हीरे के गहने और 27 हजार नकद लूट मामले में पुलिस ने लुटेरे सूरज कुमार की दाे बहनाें आरती कुमारी और सरिता देवी काे गिरफ्तार कर लिया.

पटना.

दानापुर के सगुना माेड़ पर स्थित जीवा ज्वेलरी शाॅप से 40 लाख के साेने-हीरे के गहने और 27 हजार नकद लूट मामले में पुलिस ने लुटेरे सूरज कुमार की दाे बहनाें आरती कुमारी और सरिता देवी काे गिरफ्तार कर लिया. मामले का खुलासा करते हुए पश्चिमी एसपी शरत आरएस ने बताया कि दाेनाें आरा के अजीमाबाद थाना के लटियरगंज की रहने वाली हैं. सरिता शादीशुदा है. इन दाेनाें पर आराेप है कि उन्हाेंने लूट के गहनाें काे घर में रखा था. वहां से पुलिस ने 31 पीस साेने-हीरे के जेवरात और घटना में इस्तेमाल अपाचे को भी बरामद किया है. सूरज गहने को बेचने की फिराक में था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने छापेमारी कर गहनों को बरामद कर लिया. बरामद गहनाें की कीमत करीब 15 लाख है. लूट के गहनाें में इतना शेयर सूरज काे मिला था. 31 जनवरी काे लूट करने के बाद सबाें ने गहने बांट लिये थे. सूरज इन गहनाें काे घर में रखकर फरार हाे गया था. हालांकि अभी तक छह में से एक भी लुटेरे की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

जेल से छूटे अपराधियाें ने वारदात काे दिया अंजाम :

इस गिरोह का सरगना सूरज है. वह फरार है. इसमें सूरज के अलावा आरा के ही सोनू, रोहित, लल्लू व दीपक आदि शामिल थे. इनमें दो-तीन ऐसे हैं, जिनका पूर्व का आपराधिक इतिहास भी रहा है. अप्रैल 2023 में किसान सत्येन्द्र सिंह को गोली मारे जाने व वर्ष 2020 में अंडा दुकानदार अनुज की गोली मारकर हत्या किये जाने की घटना में जेल भी गये थे. सूत्राें के अनुसार, लूट के दाैरान और फरार हाेते समय गिराेह की पहचान हाे गयी थी. पहचान हाेने के बाद पुलिस आरा, नालंदा, बक्सर और आसपास के इलाकाें में छापेमारी कर रही थी. इसमें एक ने लाइनर का काम किया था.

कंसल्टेंट रोहित का अपराधियों ने लूट लिया था मोबाइल :

लुटेराें ने माैके पर माैजूद ज्वेलरी शाॅप के फैशन कंसल्टेंट राेहित कुमार का माेबाइल भी लूट लिया था. इसी माेबाइल के लाेकेशन पर पुलिस ने 25 किलाेमीटर तक पीछा भी किया पर उस माेबाइल काे लुटेराें ने बिहटा-सरमेरा राेड के पास एक खेत में फेंक दिया था, इसे घटना के दिन ही बरामद कर लिया गया था. राेहित ने दर्ज केस में 40 लाख के गहने और 27 हजार लूट की बात लिखी थी. इनमें 45 अंगूठी, 61 पीस कान बाली, 18 नेकलेस व मंगलसूत्र, 29 पीस पैनडेल, 18 पीस बेसर, 3 पीस ब्रेसलेट, 3 पीस चेन समेत अन्य गहने थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें