Darbhanga News: केवटी. पैगम्बरपुर गांव में गत दो सप्ताह पूर्व दिलीप साह के घर हुई भीषण डकैती मामले का पुलिस अभीतक उद्भेदन नहीं कर पायी है. वहीं इसी बीच सात फरवरी को बाढ़ पोखर बाजार स्थित बैजू वस्त्रालय में अज्ञात चोरों ने शटर तोड़ चोरी कर ली. बताया जाता है कि सात फरवरी की देर रात चोर दुकान का शटर तोड़कर अंदर प्रवेश कर गये. नकद 80 हजार, 50 हजार रुपए की रेडिमेड ज्वेलरी सहित ढाई लाख रुपए के कपड़े की चोरी कर ली. आठ फरवरी की सुबह इसकी जानकारी मिलते ही दुकानदार परसा विशनपुर निवासी बैजू साह दुकान पर पहुंचे. चोरी की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. थानाध्यक्ष राहुल कुमार सदल-बल पहुंचे. जायजा लिया. एफएसएल व स्वान दस्ता को बुलाकर जांच करायी. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि दुकान में रखे नकद 80 हजार, 50 हजार रुपये की रेडिमेड ज्वेलरी तथा ढाई लाख के कपड़े की चोरी हुई है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है