Rourkela News: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली जीत की खुशी में शनिवार की शाम पानपोष सांगठनिक जिला की ओर से जिला अध्यक्ष लतिका पटनायक के नेतृत्व में आमबागान चौक, सेक्टर 19 में विजय उत्सव मनाया गया. आतिशबाजी व ढोल-नगाड़े के साथ भाजपाइयों ने लड्डू बांट खुशी का इजहार किया. मौके पर रघुनाथपाली विधायक दुर्गा चरण तांती, पूर्व विधायक शंकर ओराम, सरोज दास, भ्रमरवर बेहेरा, मलय महापात्र, प्रमिला दाश, अशोक लेंका, आशा नायडू, अजय कंसारी, प्रबाल रंजन बारिक, गुरविंदर सिंह, अक्षय दाश, जितेन मोहंती, दोलगोबिंद दास, केदार मोहंती, मनोज पटनायक, सत्य साहू, सूर्या साहू, प्रशांत कुमार पंडा, श्रीकांत पाढ़ी, कैलाश तांती, एम बाग, गौतम बाड़ा, विद्या राउत, अनंत दास, हेमंत जेना, हिरोज राय, शेख मुजाहिद, सुदाम साहू, राजेश प्रसाद, दुर्गा पटनायक, , बंदिता महतो, सुनीता मोहिनी, , प्रतिभा साहू, प्रकाश मोहिनी, अमृतलाल ओराम, प्रशांत राउत, रंजीता किसपट्टा, राजू सिंह, धनेश्वर तराई, प्रभास सामल, बीरेन पति, जितेंद्र सिंह, राजेश सिंह समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
युवा व्यवसायी संघ ने बांटे लड्डू
दिल्ली के चुनाव में भाजपा की जीत का जश्न युवा व्यवसायी संघ की ओर से कचहरी रोड जैन मंदिर के पास मनाया गया. इस दौरान लड्डू का वितरण किया गया. इसमें सीताराम बरेलिया, उमाशंकर सिंघल, हनुमान प्रसाद सिंघल, नितिन खेतान, नीमू जैन, रघुवीर सिंह एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे.भाजपाइयों ने मुख्यमार्ग में बांटी मिठाई
शहर के मुख्य मार्ग समेत अन्य स्थानों पर भाजपाइयों ने लड्डू बांटकर जीत की खुशियां मनायीं. इस जश्न में शामिल भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा है कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दक्ष नेतृत्व व देश को विश्व गुरु बनाने की दिशा में उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की जीत है. इससे पहले दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आराेप लगे थे. जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर पार्टी के अन्य बड़े नेताओं को जेल की हवा खानी पड़ी थी. एक भ्रष्ट सरकार के स्थान पर दिल्ली की जनता के सुशासन व विकास के नाम पर भाजपा को सत्ता सौंपने पर वहां की जनता का भाजपाइयों ने आभार जताया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है