24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: हस्तशिल्प प्रदर्शनी, पल्लीश्री एवं खाद्य मेला में 1.15 करोड़ का हुआ कारोबार

Rourkela News: राज्य स्तरीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी, पल्लीश्री एवं खाद्य मेला शुक्रवार को संपन्न हुआ. इसमें एक करोड़ 15 लाख का कारोबार हुआ.

Rourkela News: राज्य स्तरीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी, पल्लीश्री एवं खाद्य मेला शुक्रवार को संपन्न हुआ. अंतिम दिन भी भारी भीड़ देखी गयी. विभिन्न जिलों से आये कारीगरों और स्वयं सहायता समूहों ने इसमें भाग लिया. सात दिवसीय इस मेला के अंतिम दिन मुख्य विकास अधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी (जिला परिषद) सुरंजन साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने बताया कि इस मेला में पिछले छह दिनों में 1 करोड़ 15 लाख से अधिक का कारोबार हुआ है.

सुंदरगढ़ के महेंद्र माझी और बिसरा के दिव्य ज्योति एसएचजी को मिला पुरस्कार

इस अवसर पर श्री साहू ने हस्तशिल्प प्रदर्शनी, पल्लीश्री और खाद्य मेला में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्टॉलों को सम्मानित किया. उन्होंने हस्तशिल्प प्रदर्शनी में सुंदरगढ़ जिले से सबसे अधिक बिक्री करने वाले महेंद्र माझी को पुरस्कार प्रदान किया, जबकि जिले के बाहर से सबसे अधिक बिक्री करने के लिए क्योंझर जिले से गुनु साहू के टेराकोटा स्टॉल को पुरस्कृत मिला. इसी तरह पुरी से रवींद्र बेहेरा के पट्टचित्र स्टॉल को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनी के लिए और मयूरभंज की रीना मणि को बांस से बने उनके अभिनव उत्पादों के लिए पुरस्कृत किया गया. पल्लीश्री मेला के स्टॉलों में सुंदरगढ़ जिले से दिव्य ज्योति एसएचजी बिसरा को सर्वाधिक बिक्री के लिए तथा अन्य जिलों में सोनपुर जगन्नाथ स्टॉल को सर्वाधिक बिक्री के लिए पुरस्कृत किया गया. देव स्वयं सहायक समूह को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनी तथा कालाहांडी के कृतिला (आदिवासी कला) को अभिनव उत्पाद के लिए पुरस्कृत किया गया. फूड फेयर में सर्वश्रेष्ठ सजावट के लिए अनुज पाल और स्वच्छता के लिए होटल नीलांचल को पुरस्कार प्रदान किया.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कलाकारों ने मोहा मन

हर दिन की तरह अंतिम दिन भी जिले एवं जिले से बाहर के कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन मोनालिसा साहू और अशोक राउत ने किया. कार्यक्रम में राउरकेला की जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सीमा फातिमा एक्का, सहायक निदेशक हस्तशिल्प (सुंदरगढ़) मोनालिसा पटेल और ओरमास के डिप्टी सीइओ केशव झा भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें