20.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: कुर्मिते लौह खदान में सीटू का बेमियादी आंदोलन शुरू, सभी अवैध समझौतों को रद्द करने की मांग

Rourkela News: सीटू ने 12 सूत्री मांगों को लेकर कुर्मिते लौह खदान में आंदोलन शुरू किया है. मांगे पूरी नहीं करने पर काम बंद कराने की चेतावनी दी है.

Rourkela News: कोइड़ा माइनिंग सेक्टर में ओडिशा खदान निगम द्वारा संचालित कुर्मिते खंडाधार लौह खदान के सामने विधायक लक्ष्मण मुंडा के नेतृत्व में सीटू ने अपना आंदोलन शनिवार से शुरू कर दिया है. 12 सूत्री मांगों के समर्थन में यह आंदोलन शुरू किया गया है. विधायक मुंडा ने समस्याओं का समाधान नहीं होने तक बेमियादी आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है.

खदान व रेलवे साइडिंग को पूरी तरह से ठप करने की चेतावनी दी

विधायक लक्ष्मण मुंडा के नेतृत्व में सैकड़ों सीटू कार्यकर्ता बैनर, पोस्टर व पताका लेकर मौके पर पहुंचे तथा धरना-प्रदर्शन शुरू किया. सीटू की मांगों में खासकर खदान में रेंजिंग ठेका संस्था अडानी कंपनी का मनमाना कार्य बंद करने, अडानी व जेएसडब्ल्यू प्रबंधन द्वारा सभी परिवहन समेत रेल साइडिंग का कार्य करने के समझौते को रद्द करना, परिधीय विकास करने, स्थानीय नियुक्ति तथा सभी अवैध समझौता को रद्द करना शामिल है. इसका समाधान नहीं होने से बेमियादी आंदोलन जारी रखने के साथ आगामी दिनों में ओएमसी खदान, जेएसडब्ल्यू खदान, सभी रेल साइडिंग को पूरी तरह से ठप करने की चेतावनी विधायक ने दी है.

प्रशासन नहीं जागा, तो हजारों श्रमिक हो जायेंगे बेरोजगार

सीटू का कहना है कि कोइड़ा खदान मंडल के अधीनस्थ रेल साइडिंग जैसे रेंजड़ा, रॉक्सी, बिमलगढ़, पट्टासाही, बरसुआं, चांदीपोष में 12 हजार से अधिक श्रमिक कार्यरत हैं. अडानी यदि स्वयं यहां पर परिवहन व लोडिंग का काम करेगी, तो यह 12 हजार श्रमिक अपना रोजगार खो देंगे. सरकार व प्रशासन यदि इन मांगों को पूरी न करते हैं, तो आगामी दिनों में स्थिति और भी संगीन हो सकती है. इसमें विधायक समेत माकपा के जिला सचिव प्रमोद सामल, सीटू के प्रदेश सचिव प्रभात पंडा, जिला परिषद सदस्य सुशीला मुंडा, सश्यकला सरपंच एमलेइन भुइंया, असित चौधरी, विमान माइती, रॉक्सी सरपंच आनंदमासी होरो समेत अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें