शहरी क्षेत्र के सभी कॉलेजों में इंटर परीक्षा का बनाया गया है केंद्र
मुजफ्फरपुर.
बीआरएबीयू की ओर से स्नातक तृतीय सेमेस्टर की मिड टर्म परीक्षा की तिथि जारी की गयी है. कहा गया है कि 12 फरवरी तक सभी कॉलेजों में मिड टर्म परीक्षा होगी. जबकि, पूर्व से ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से लगभग सभी कॉलेजों में इंटर की परीक्षा चल रही है. इस कारण केंद्रों पर धारा-144 लागू है. इस परीक्षा से इतर किसी भी परीक्षार्थी के प्रवेश पर राेक है. ऐसे में छात्र-छात्राएं दुविधा में हैं. कॉलेज भी निर्णय नहीं ले पा रहा है. कई कॉलेजों की ओर से विवि को इसकी जानकारी दी गयी है. विश्वविद्यालय को जानकारी मिली कि कई कॉलेजों ने बिना जानकारी दिए ही मिड टर्म परीक्षा आयोजित करा लिया. प्रथम और द्वितीय सेमेस्टर को मिलाकर न्यूनतम 28 क्रेडिट मिलने वाले स्टूडेंट्स ही मिड टर्म परीक्षा दे सकेंगे. कॉलेजों ने इसका पालन भी नहीं किया है. इस कारण छात्र-छात्राओं का रिजल्ट भी फंस सकता है. परीक्षा नियंत्रक डाॅ सुबालाल पासवान ने बताया कि तृतीय सेमेस्टर की मिड टर्म परीक्षा काॅलेजों में ही होनी है.तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म 10 से भरा जाएगा
मुजफ्फरपुर.
बीआरएबीयू ने स्नातक सत्र 2023-27 के तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी है. 10 से 20 फरवरी तक कॉलेजों में फाॅर्म भरा जाएगा. इसको लेकर भी स्टूडेंट्स परेशान हैं. जब कॉलेजों में प्रवेश पर ही रोक है तो फॉर्म भरने स्टूडेंट्स कैसे जाएंगे. इंटर के बाद मैट्रिक की परीक्षा के लिए भी कॉलेजों में केंद्र बनाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है