17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरुलिया से इस बार माध्यमिक के 43,164 परीक्षार्थी

जिला माध्यमिक परीक्षा 2025 के संयोजक सोमनाथ कुइरी ने बताया कि इस बार पुरुलिया में कुल 108 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.

सोमवार से शुरू हो रही है माध्यमिक परीक्षा पुरुलिया. सोमवार से राज्यभर में माध्यमिक परीक्षा शुरू हो रही है. इसके लिए आजकल पुरुलिया जिला के परीक्षा केंद्रों में पूरी तैयारी चल रही है. जिला माध्यमिक परीक्षा 2025 के संयोजक सोमनाथ कुइरी ने बताया कि इस बार पुरुलिया में कुल 108 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसमें से मुख्य परीक्षा केंद्र 40 तथा सहायक परीक्षा केंद्र 68 है. जिले के 370 स्कूलों के 43,164 विद्यार्थी इस बार माध्यमिक परीक्षा देंगे. इनमें से छात्रों की संख्या 20,160 जबकि छात्राओं की संख्या 23,004 है, पिछली बार की तरह ही इस बार भी छात्रों से छात्राओं की संख्या अधिक देखी गयी है. सुबह 11 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक माध्यमिक परीक्षा होगी हालांकि विद्यार्थियों को 10:30 बजे तक अपने परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर जाना होगा विद्यार्थियों के हर तरह के सहायता के लिए हर परीक्षा केंद्र के सामने सहायता कैंप बनाए जाएंगे स्वास्थ्य परिसेवा की व्यवस्था किया गया है इस बार सबसे अधिक इलेक्ट्रॉनिक गजट एवं मोबाइल फोन पर ध्यान दिया गया है. किसी भी विद्यार्थी के पास परीक्षा के दौरान अगर मोबाइल फोन प्राप्त होगी तो उस विद्यार्थी का पूरा इम्तिहान रद्द कर दिया जाएगा इसके अलावा परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी तरह से विद्यार्थी इलेक्ट्रॉनिक गजट नहीं लेजा पाएंगे. इस बार शिक्षकों को भी अंतिम समय में जानकारी दिया जाएगा कि वे लोग किस क्लास में इम्तिहान लेंगे या फिर परीक्षा से संबंधित अन्य कार्य करेंगे. परीक्षा केंद्र के 200 मीटर तक सभी तरह के जेरॉक्स दुकान पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. जिला परिवहन विभाग द्वारा परीक्षा के दौरान अतिरिक्त बस चलाए जाएंगे इसके अलावा इम्तिहान के दौरान विद्यार्थियों को सहायता प्रदान करने के लिए हेल्पलाइन फोन नंबर 03252-223266,9064913386. जारी किया गया है. परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र पर जिस तरह से पुलिस बल उपस्थित रहेंगे उसी तरह से आसपास के इलाकों में भी पुलिस बल विशेष रूप से विद्यार्थियों को सहायता करने के लिए गस्त लगाएगी. परीक्षा केंद्र के निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट पर रखा गया है किसी भी तरह से अगर विद्यार्थी अस्वस्थ होते हैं या कोई दुर्घटना होती है तो उन्हें स्वास्थ्य केंद्र में परीक्षा देने की व्यवस्था भी की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें