संघ प्रमुख ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का दिया आश्वासन
संवाददाता, कोलकाता
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत पश्चिम बंगाल के 10 दिवसीय दौरे पर हैं. गुरुवार शाम को वह कोलकाता पहुंचे थे. वह आरएसएस के सदस्यों के साथ ही समाज के विशिष्ट जनों के साथ बैठक कर रहे हैं. इसी बीच, शनिवार को आरजी कर अस्पताल कांड की पीड़िता के माता-पिता ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की.
संघ के एक पदाधिकारी ने बताया कि अभया (आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में दुष्कर्म और हत्या की शिकार प्रशिक्षु महिला चिकित्सक का काल्पनिक नाम) के माता-पिता शनिवार सुबह 11.15 बजे के करीब संघ प्रमुख से मिलने पहुंचे थे. भागवत ने अभया के माता-पिता से कहा कि इस तरह की नृशंस घटना को सुन कर वह सिहर गये थे. घटना से वह काफी दुखी हैं. इस प्रकार की दिल दहलाने वाले अपराध से पीड़ित परिवार पर क्या असर होता है, वह दुख हम अपनी जुबां से बयान नही कर सकते. उन्होंने अभया के माता-पिता को ढांढस बंधाया और कहा कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए वह पीड़ित परिवार के साथ हैं. वह हर संभव मदद करने के लिए तैयार हैं.
जानकारी के अनुसार, मोहन भागवत ने शनिवार को भी आरएसएस के नेताओं व समाज के प्रबुद्ध जनों के साथ बैठक की. बताया गया है कि भागवत 10 फरवरी तक दक्षिण बंगाल क्षेत्र में आरएसएस पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में हावड़ा, कोलकाता, पूर्व-पश्चिम मेदिनीपुर, उत्तर व दक्षिण 24 परगना के आरएसएस पदाधिकारी शामिल होंगे.
बताया गया है कि 13 फरवरी को आरएसएस प्रमुख मध्य बंगाल के इलाके में जायेंगे और पुरुलिया, बांकुड़ा, बीरभूम, पूर्व-पश्चिम बर्दवान तथा नदिया जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है