Happy Chocolate Day 2025: आज वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन चॉकलेट डे मनाया जा रहा है. आज यहां हम आपको बताने वाले हैं की किस भगवान को चॉकलेट का भोग लगाया जाता है. भारत के वेनिस के नाम से प्रसिद्ध अलेप्पी में स्थित थेक्कन पलानी बालसुब्रमण्यम मंदिर एक अनोखा मंदिर है, जहां भक्त भगवान मुरुगन को चॉकलेट अर्पित करते हैं. उनकी पूजा के उपरांत, वही चॉकलेट प्रसाद के रूप में भक्तों में वितरित की जाती है.
भगवान मुरुगन के बालरूप की होती है पूजा
इस मंदिर में भगवान मुरुगन के बालरूप की पूजा की जाती है, जिन्हें ‘मंच मुरगन’ के नाम से जाना जाता है. हिन्दू धर्मग्रंथों के अनुसार, मुरुगन को सुब्रमण्यम और कार्तिकेय के नाम से भी संबोधित किया जाता है, जो भगवान शिव और देवी पार्वती के पुत्र हैं.
विभिन्न जातियों और समुदायों के लोग आते हैं
श्रद्धालु अपनी आस्था और विश्वास के अनुसार विभिन्न जातियों, समुदायों और धर्मों से भगवान मुरगन की कृपा प्राप्त करने के लिए डब्बे भर-भरकर चॉकलेट लाते हैं.
ऐसे शुरू हुई थी परंपरा
स्थानीय निवासियों के अनुसार, पहले केवल बच्चे ही चॉकलेट चढ़ाते थे, लेकिन अब सभी आयु और वर्ग के लोग इस परंपरा में भाग लेते हैं. यह माना जाता है कि भगवान मुरगन के बालक स्वरूप को चॉकलेट पसंद है, इसी धारणा के चलते यह दिलचस्प रिवाज प्रारंभ हुआ होगा.