24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Crime: अवैध संबंध का पता चला तो पत्नी को मरवा दी गोली, खुद को भी कराया जख्मी

Bihar Crime: अवैध संबंध का विरोध करने पर पति ने अपनी पत्नी की गोली मरवा कर हत्या करा दी. हत्या में उसने अपने दोस्तों की मदद ली. पति इतना चालाक निकला कि उसने खुद को भी जख्मी कराया ताकि पुलिस को शक न हो. पढ़ें पूरी खबर…

Bihar Crime: बेतिया के बलथर थाना क्षेत्र के सड़किया टोला में रिजवाना खातून की हत्या के मामले का जिला पुलिस ने खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने जख्मी पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी डॉ शौर्य सुमन ने इसको लेकर बताया कि गिरफ्तार लोगों में रिजवाना खातून का पति मुमताज गद्दी, उसके भाई इमरान गद्दी एवं फैयाज गद्दी शामिल हैं. इसमें शामिल नेपाल के एक अपराधी की पहचान की गयी है. उसकी गिरफ्तारी के लिए नेपाल के पर्सा एसपी से बातचीत की गई है. 

एसआइटी का गठन

एसपी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि बलथर थाना के सड़किया टोला में मुमताज गद्दी के घर धावा बोलकर कुछ हथियारबंद अपराधियों ने उसकी पत्नी रिजवाना खातून की गोली मारकर हत्या कर दी है. हमला का विरोध करने पर मुमताज गद्दी को भी गोली मारकर जख्मी कर दिया गया है. सूचना पर खुद पुलिस पदाधिकारियों के साथ घटनास्थल का जायजा लिया गया. घटना के खुलासे के लिए एसडीपीओ नरकटियागंज के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया. एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वायड की टीम ने भी निरीक्षण कर सबूत इकट्ठा किए. मामला पहली नजर में ही संदिग्ध लगा. घटनास्थल पर मौजूद सबूत और मुमताज के बयान में कही से भी मेल नहीं मिल रहा था. नतीजतन मुमताज को हिरासत में लेकर सख्ती के साथ पूछताछ की गयी तो उसने पुलिस के सामने सारा सच उगल दिया.

घर से मिला 4.25 किलो चरस

एसपी ने आगे बताया कि मुमताज का अवैध संबंध किसी अन्य महिला के साथ था. जिसका विरोध उसकी पत्नी रिजवाना खातून कर रही थी. आरोपी मुमताज पहले से ही मादक पदार्थ और शराब की तस्करी में लिप्त रहा है. उसने नेपाल के एक अपराधी एवं दो भाईयों की मदद से अपनी पत्नी की हत्या कर दी और स्वयं को भी जख्मी कर लिया. पुलिस ने मुमताज एवं उसके दोनों भाईयों फैयाज एवं इमरान गद्दी को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार मुमताज गद्दी के घर से सर्च के दौरान नौ पैकेटों में रखा 4.25 किलोग्राम चरस भी बरामद किया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुरस्कृत होंगे पुलिस कर्मी

एसपी डॉ शौर्य सुमन ने बताया कि घटना के खुलासे में शामिल पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा. एसआईटी में नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह, मैनाटांड़ पुलिस निरीक्षक, बलथर एवं गोपालपुर थानाध्यक्ष के अलावे डीआइओ के अधिकारी शामिल थे.

ALSO READ: Bihar: करना था अबॉर्शन कर दिया ऑपरेशन, दर्द उठा तो लगा दी 5 सूई, गर्भवती महिला की मौत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें