19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur news.फाइलेरिया को जड़ से समाप्त करने में सभी का सहयोग जरूरी : उपायुक्त

10 फरवरी से लेकर 25 फरवरी 2025 तक बोड़ाम, पटमदा, पोटका, गोलमुरी एवं जुगसलाई में फाइलेरिया रोधी एमडीए अभियान चलेगा

Jamshedpur news.

जिले में 10 से 25 फरवरी तक फाइलेरिया उन्मूलन अभियान शुरू होगा. मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) के तहत लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलायी जायेगी. अभियान के तहत नोडल विभाग के रूप में स्वास्थ्य विभाग सभी विभागों के सहयोग से अभियान को संचालित किया जायेगा. स्कूलों में बच्चों को मिड डे मील के बाद दवा दी जायेगी. शिक्षा, पंचायती राज, समेकित बाल विकास, समाज कल्याण, आपूर्ति सहित अन्य विभाग स्वास्थ्य विभाग को सहयोग करेंगे. स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रखंडों में दवा उपलब्ध करा दी गयी है.

इधर उपायुक्त अनन्य मित्तल द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को लेकर जिला समन्वय समिति की बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि फाइलेरिया को जड़ से समाप्त करने में सभी का सहयोग जरूरी है. उपायुक्त ने कहा कि फाइलेरिया एक मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी है. इसे आमतौर पर हाथी पांव के नाम से भी जानते हैं. जिले में 10 से 25 फरवरी तक इसकी दवाइयां विभिन्न बूथों में खिलायी जायेगी. 10 फरवरी को बोड़ाम, पटमदा, पोटका, गोलमुरी एवं जुगसलाई के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों व विद्यालयों में बूथ बनाकर वहां के प्रशासकों द्वारा दवाइयां खिलायी जायेगी. ये दवाई उम्र के हिसाब से खिलायी जाती है. इस दवाई को गर्भवती महिला, किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्ति या फिर दो साल से छोटे बच्चों को नहीं खानी है. 11 फरवरी से यह सभी दवाइयां घर-घर जाकर सभी लोगों को खिलायी जायेगी. उन्होंने सभी को दवा खाने का अनुरोध किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें