27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाल फसल सुरक्षा समिति की बैठक में किसानों की समस्याओं पर हुई चर्चा

प्रखंड के दिघड़ी गांव स्थित मां काली मंदिर प्रांगण में रविवार को टाल फसल सुरक्षा समिति टाल बंशीपुर-कोनीपार-बाकरचक-दिघड़ी की बैठक हुई.

सूर्यगढ़ा. प्रखंड के दिघड़ी गांव स्थित मां काली मंदिर प्रांगण में रविवार को टाल फसल सुरक्षा समिति टाल बंशीपुर-कोनीपार-बाकरचक-दिघड़ी की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता समिति के पदेन अध्यक्ष कृष्णचंद्र महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभिन्न प्रस्तावों की पारित किया गया. जिसमें प्रथम प्रस्ताव समिति के संरक्षक पद के लिए पूर्व प्रमुख सह जदयू के प्रदेश सचिव प्रवीण कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा गया. जिसे बैठक में उपस्थित किसान सदस्यों ने ध्वनि मत से समर्थन किया गया. जिसे समिति के सदस्यों द्वारा गुलदस्ता एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया. संरक्षक के कार्यकाल एक वर्ष के लिए निर्धारित किया गया. इस अवसर पर सूर्यगढ़ा के प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि निवास कुमार उपस्थित रहे. उनके द्वारा भी पीडब्ल्यूडी पथ खैरा स्थित पीपल पेड़ के पास किसान सदस्यों के हित में यात्री शेड बनाने की सहमति अपनी ओर से दिया गया. इस बैठक में समिति के उपाध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह, महासचिव संदेश पटेल, युवा ब्रिगेडियर मनीष कुमार, प्रवीण कुमार, किस्टो कुमार, अवध किशोर मेहता, सच्चिदानंद मेहता, राम बली मेहता, गौतम कुमार, उत्तम कुमार, कमलेश्वरी महतो, भुवनेश्वर महतो, वरुण रजक, सुबोध महतो, रंजीत कुमार, रोहित कुमार, रवि भूषण सिन्हा, शैलेश कुमार, राजेश कुमार, जितेंद्र कुमार, मनीष कुमार उदय कुमार सहित अन्य किसान उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें