प्रतिनिधि, कदवा कदवा के सोनैली में रेलवे ट्रैकमैन के पद पर कार्यरत पवन मुखिया 40 वर्ष की मौत नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस की चपेट में आने से रविवार को हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार कटिहार- बारसोई रेलखंड के सोनैली झौआ ट्रैक पर कार्य करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी. ट्रैकमैन पवन अपने परिवार के साथ सोनैली रेलवे क्वार्टर में रहते थे. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन पर तैनात स्टेशन प्रबंधक सह बारसोई इम्पलाइज यूनियन के शाखा सचिव आलोक दत्ता ने आरपीएफ के साथ अन्य अधिकारियों को सूचना दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है. डीआरएम कटिहार ने मृतक के परिवार को अंत्येष्ठि के लिए दस हजार रुपये की सहायता राशि दी. पवन के आकस्मिक निधन पर स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य धर्मेन्द्रनाथ ठाकुर, बिपिन बिहारी साह, मनोज मंडल, अरुण कुमार सिंह ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मृत आत्मा की शांति की कामना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है