गया. गया-कोडरमा रेलखंड स्थित दिलवा-लालबाग के बीच किलोमीटर संख्या 408/17 के पास रविवार को गाड़ी संख्या 13553 वाराणसी-आसनसोल पैसेंजर ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान फतेहपुर थाना क्षेत्र के रहनेवाले विकास कुमार के रूप में की गयी है. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि किलोमीटर संख्या 408/17 पास ट्रेन पहुंचने के दौरान चलती ट्रेन से एक युवक गिर गया. छानबीन के बाद घायल व्यक्ति की मानपुर की रहनेवाली सोनी देवी ने घटनास्थल पर पहुंचकर अपने भाई के रूप में पहचान की. इसके बाद आरपीएफ की टीम के सहयोग उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल की बहन ने बताया कि हमलोग गझंडी से पहाड़पुर के लिए यात्रा कर रहे थे. उसी क्रम में भाई जो गेट पर यात्रा कर रहा था और गिर गया. बाद में गाड़ी संख्या 13554 के आगमन पर घायल व्यक्ति को सुरक्षित करते हुए कोडरमा रेलवे स्टेशन पर लाया गया. इलाज के लिए आरक्षी सोनू कुमार व आरक्षी आनंद कुमार द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोडरमा के आदेशानुसार सदर अस्पताल में भेजा गया. जहां पर उक्त घायल यात्री का इलाज किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है