27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्याह्न भोजन रसोइया की हुई बैठक, मानदेय सहित अन्य समस्याओं पर हुई चर्चा

प्रखंड कार्यालय सूर्यगढ़ा परिसर में रविवार को राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोईया फ्रंट के बैनर तले सरकारी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बनाने वाली रसोइया की बैठक हुई.

बैठक में प्रखंड कमेटी का हुआ गठन, अनीता देवी अध्यक्ष बनायी गयी

सूर्यगढ़ा. प्रखंड कार्यालय सूर्यगढ़ा परिसर में रविवार को राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोईया फ्रंट के बैनर तले सरकारी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बनाने वाली रसोइया की बैठक हुई. इस बैठक में फ्रंट के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश कुमार मुख्य रूप से शामिल हुए. बैठक में मानदेय सहित अन्य समस्याओं पर चर्चा हुई तथा प्रखंड कमेटी का गठन किया गया. संघ के नेता का कहना था कि रसोईया को साल में मात्र 10 माह का ही पारिश्रमिक का भुगतान किया जा रहा है. सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन बनाने वाली रसोइया के साथ सरकार द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. रसोईया को 10 माह की बजाय 12 माह पारिश्रमिक भुगतान करने तथा पारिश्रमिक में बढ़ोतरी की मांग की गयी है. प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश कुमार ने बताया कि सात मार्च 2025 को पटना के गर्दनीबाग में फ्रंट द्वारा धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिसमें राज्यभर की रसोइया एकजुट होकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगी. इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में रसोइया के शामिल होने का आह्वान किया गया. बैठक में प्रखंड कमेटी का गठन किया गया. जिसमें अनीता देवी को प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया. प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ने बताया कि जल्द ही नवगठित प्रखंड कमेटी का विस्तार किया जायेगा. बैठक का संचालन उषा देवी ने किया. मौके पर कमेटी के जिलाध्यक्ष मानो देवी, टूसा देवी, रेखा देवी, रूदो देवी, रजिया देवी, सुनीता देवी सहित सौ से अधिक रसोइया इस बैठक में शामिल हुई. बैठक में कमेटी द्वारा रसोईया को पहचान पत्र दिया गया. रसोइया ने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी भी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें