कोढ़ा प्रखंड के बहरखाल पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों की पहचान व ऑनलाइन एंट्री की प्रक्रिया की जा रही है. पंचायत में विशेष शिविरों का आयोजन किया गया. मुखिया प्रतिनिधि विजय सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में वार्ड संख्या एक, छह, आठ और 14 में लाभुकों की पहचान कर आवश्यक कागजात जमा कराये गये और उनकी ऑनलाइन एंट्री की गयी. सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ शत-प्रतिशत लाभुकों तक पहुंचाया जायेगा. आवास सहायक मनोज कुमार सिंह, उपमुखिया चितरंजन यादव, पैक्स अध्यक्ष अनिल यादव, आशीष महतो, बिनोद महतो, प्रदीप महतो, वार्ड सदस्य राजेश महतो समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं पंचायत कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है