मनिहारी मनिहारी एसडीएम कुमार सिद्धार्थ ने माघी पूर्णिमा गंगा स्नान मेला व महायज्ञ को लेकर बैठक थाना में की. शब-ए- बारात को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई. गंगा घाट पर माघी पूर्णिमा के मौके पर महायज्ञ व मेला 11 फरवरी से 15 फरवरी तक होगा. माघी पूर्णिमा इस वर्ष 12 फरवरी को है. दो लाख से अधिक श्रद्धालु प्रत्येक वर्ष गंगा स्नान के लिए आते है. माघी पूर्णिमा गंगा स्नान कर महायज्ञ में पूजा अर्चना करते है. मनिहारी एसडीएम कुमार सिद्धार्थ ने बताया कि गंगा घाट पर लाईट, गंगा घाट पर बेरिकेटिंग, गोताखोर की व्यवस्था की जा रही है. दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. एसडीआरएफ की टीम गंगा घाट पर रहेगी. नगर मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव ने कहा कि नगर पंचायत की ओर से श्रद्धालुओं को सभी सुविधा दी जायेगी. मौके पर एसडीएम कुमार सिद्धार्थ, नगर मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव, थानाध्यक्ष पंकज आनंद, पुलिस अंचल निरीक्षक रामचंद्र मंडल, सीओ निहारिका, बीडीओ सनत कुमार, नगर उपुमख्य पार्षद शुभम पोद्दार, अनि गौतम कुमार, नगर पार्षद गुलाब चौधरी, युगल पासवान, ओम गुप्ता, श्रवण कुमार, जावेद, यज्ञ कमेटी संयोजक प्रमोद झा, पंकज यादव, जयप्रकाश यादव, विनोद सिंह, नीमा पूर्व मुखिया जाकिर अंसारी, साजिद, आलमगीर शोरहाब उर्फ शेरू, अहमद, आशुतोष पोद्दार, इंद्रजीत पासवान, अमर यादव, जावेद, जैई रिजवान, नगर पंचायत कर्मी शैलेश शर्मा, मुन्ना सिंह, संजय सिंह, मनीष यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है