पूर्णिया. एनसीपी शरदचंद्र पवार गुट के सुप्रीमो शरद पवार आगामी 27 फरवरी को पूर्णिया पहुंचेंगे. यहां कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष राहत कादरी ने बताया कि 27 फरवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार के साथ राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व सांसद सुप्रिया सुले भी रहेंगी. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन की तैयारी को लेकर सीमांचल के चारों जिले में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जा रही है. प्रदेश अध्यक्ष श्री कादरी ने कहा कि 20 सालों के बाद शरद पवार का पूर्णिया आगमन हो रहा है. वे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर में पूर्णिया आ रहे हैं. यहां पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर संगठन की मजबूती पर विचार विमर्श किया करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है