चंदवा. झारखंड अधिविध परिषद की ओर से 11 फरवरी से मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो जायेगी. इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. प्रखंड में दसवीं बोर्ड (मैट्रिक) की परीक्षा के लिए पांच केंद्र बनाये गये हैं. इनमें बालिका उच्च विद्यालय, प्लस टू उच्च विद्यालय, ख्रीस्त राजा उच्च विद्यालय, बालक एवं बालिका मध्य विद्यालय हैं. इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए तीन केंद्र बनाये गये हैं. इनमें बालिका उच्च विद्यालय, प्लस टू उच्च विद्यालय व ख्रीस्त राजा उच्च विद्यालय हैं. इधर, परीक्षा केंद्रों में की जा रही तैयारियों का जायजा लेने रविवार को सीओ जयशंकर पाठक व थाना प्रभारी रंधीर कुमार पहुंचे. अधिकारियों ने केंद्रों में सीसीटीवी की व्यवस्था, बिजली, पानी की सुविधा को सुदृढ़ करने की बात कही. अधिकारियों ने बताया कि परीक्षावाले दिन केंद्र से 100 मीटर की परिधि में भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी. इस दौरान पांच से अधिक व्यक्ति का जमावड़ा एक साथ नहीं लगने दिया जायेगा. घातक हथियार ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा. डीजी एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग पर पाबंदी रहेगी. यदि कोई व्यक्ति परीक्षा केंद्र के आसपास कदाचार फैलाने का प्रयास करेगा, तो उनके विरुद्ध भी नियम संगत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है