-23- प्रतिनिधि, अररिया नगर थाना क्षेत्र में गत दिनों से झपटमार गिरोह एक बार पुनः सक्रिय हो गए हैं, जो अकेली जा रही महिलाओं का पीछा करते हुए गले से चेन झपट कर फरार हो जा रहे हैं. गत रविवार को चंद्रा चौक बजरंगबली मंदिर से पूजा कर शिवपुरी की ओर लौट रही शिक्षक संजय स्नेही की पत्नी शबनम देवी के गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गया. वहीं एक झपट्टामार गिरोह द्वारा केनरा बैंक व पीएनबी समीप सड़क पर बात करते जा रहे एक राहगीर का मोबाइल छीन कर फरार हो गया. वार्ड संख्या 09 के समाजसेवी नन्हे प्रियदर्शी ने बताया कि मुख्यालय में पुनः झपटमार गिरोह की सक्रियता से लोग काफी आहत हैं. महिलाओं में डर का माहौल बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है