27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिजनों से हुए विवाद के प्रतिशोध में अपराधियों ने की सत्यम की हत्या

जिले के खैरा थाना क्षेत्र के सगदाहा गांव में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान शुक्रवार देर शाम सत्यम हत्याकांड में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

जमुई. जिले के खैरा थाना क्षेत्र के सगदाहा गांव में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान शुक्रवार देर शाम सत्यम हत्याकांड में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ में हत्या के पीछे के कारणों का भी पता लगा लिया है. अपराधियों ने सत्यम के परिवार से हुए विवाद के प्रतिशोध में घटना को अंजाम दिया है. पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद ने बताया कि इस घटना में सगदाहा गांव निवासी राजन कुमार उर्फ बबूआ, पिता नकुल सिंह तथा रोशन कुमार पिता राज किशोर सिंह को गिरफ्तार किया गया है. जबकि इस मामले में एक अन्य अप्राथमिकी अभियुक्त बलराम सिंह उर्फ सोल्जर पिता मनोज सिंह को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सोल्जर गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर का रहने वाला है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो कट्टा एवं एक गोली बरामद किये हैं. वहीं हत्या में प्रयुक्त हथियार को बरामद कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन मोबाइल तथा एक अपाचे मोटरसाइकिल के बरामद किया गया है.

मालूम हो कि जिले के खैरा थाना क्षेत्र के सगदाहा गांव निवासी परमानंद सिंह के सबसे छोटे पुत्र सत्यम कुमार उर्फ छोटू की अपराधियों ने बीते शुक्रवार देर शाम गोली मार कर हत्या कर दी थी. अपराधियों ने उस वक्त घटना को अंजाम दिया था, जब गांव में मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा था. इस दौरान सत्यम ट्रैक्टर पर प्रतिमा के साथ सवार होकर विसर्जन स्थल की तरफ जा रहा था. तभी अपराधी आये और उन्होंने सत्यम को गोली मारी. इसके बाद बाइक पर सवार होकर वहां से भाग निकले.

सत्यम को गोली मारकर बाइक फरार हो गये अपराधी

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में यह पता चला है कि तीनों युवक आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और उन पर पहले से भी कई अलग-अलग मामले दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार राजन उर्फ बबुआ पर बरहट थाना कांड संख्या 23/22 खैरा थाना कांड संख्या 58/23 खैरा थाना कांड संख्या 163/24 सहित अलग-अलग थाना में विभिन्न मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान अपराधियों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व सत्यम के परिवार वालों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. उसी प्रतिशोध में सरस्वती पूजा विसर्जन में भीड़ का फायदा उठाकर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. इस दौरान अपराधियों ने गांव निवासी सियाशरण सिंह के घर के पास सड़क पर सत्यम कुमार और छोटू को गोली मार दी थी और अपाचे मोटरसाइकिल से भाग निकले थे. पुलिस ने मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है. एसपी ने बताया कि घटना के महज 10 घंटे के भीतर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन, खैरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, खैरा थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक अर्जुन रावत, पुलिस अवर निरीक्षक एस रहमान, पुलिस अवर निरीक्षक कैशलेस कुमार, रामधारी महतो, विद्यारंजन कुमार, विकास कुमार, गिद्धौर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक रामधारी महतो तथा डीआईयू की टीम सहित अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें