27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइडीएसपी कार्यालय में लगी आग, लाखों के समान जले

सदर अस्पताल की पहली मंजिल पर स्थित आइडीएसपी कार्यालय में रविवार को अचानक भीषण आग लग गयी. इस हादसे में कार्यालय में रखे लाखों रुपये के समान जल गये.

जमुई. सदर अस्पताल की पहली मंजिल पर स्थित आइडीएसपी कार्यालय में रविवार को अचानक भीषण आग लग गयी. इस हादसे में कार्यालय में रखे लाखों रुपये के समान जल गये. बताया जाता है कि रविवार की दोपहर बाद मरीज के परिजन व सदर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों ने पहली मंजिल से धुंआ निकलते देखा. वरीय पदाधिकारी ने अग्निशमन विभाग को सदर अस्पताल में आग लगने की सूचना दी गयी. दमकल कर्मी के तीन वाहनों के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे. घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस दौरान कार्यालय कक्ष में रखे एसी, फ्रीज, आलमीरा, इन्वर्टर बैटरी, कम्प्यूटर, प्रिंटर मशीन, कुर्सी टेबल सहित अन्य जरूरी कागजात जल गये. बताया जाता है कि रविवार होने के कारण सभी कार्यालय बंद थे. इसी दौरान शॉर्ट सर्किट के कारण कार्यालय कक्ष में आग लग गयी और देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गयी और सभी सामान जल गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें