27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhapra News : सड़क दुर्घटना में बाइक सवार महिला की मौत, पुत्र जख्मी

Chhapra News : छपरा-सीवान मुख्य मार्ग के बसडीला गांव के समीप सड़क हादसे में बुलेट सवार महिला की मौत मौके पर हो गयी, तो वहीं पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया.

छपरा. छपरा-सीवान मुख्य मार्ग के बसडीला गांव के समीप सड़क हादसे में बुलेट सवार महिला की मौत मौके पर हो गयी, तो वहीं पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मृतक महिला की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के परसागढ़ गांव निवासी स्वर्गीय गंगा महतो की 50 वर्षीय पत्नी राजकुमारी देवी के रूप में की गयी है. उसका 22 वर्षीय पुत्र अखिलेश महतो गंभीर रूप से घायल है. जिसका उपचार चल रहा है. उपचार के क्रम में उसका सिटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड कराया गया. उस दौरान इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने बताया कि उपचार किया जा रहा है उसकी स्थिति खतरे से बाहर है.

इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृत महिला के घर की एक महिला शहर के किसी नर्सिंग होम में भर्ती थी. जिसको लेकर वह बेटे के साथ बुलेट से छपरा आ रही थी. उसी बीच कोपा थाना अंतर्गत बसडीला गांव के समीप यह हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि किसी दूसरे बाइक से उनके बुलेट की टक्कर हुयी है. वहीं इस दुर्घटना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. समाचार प्रेषण तक पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी रही. वहीं रात होने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है.

सड़क दुर्घटना मामले में दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

नगरा.

खैरा थाना क्षेत्र के तेतारपुर चौक के पास सड़क दुर्घटना में पहाड़पुर गांव निवासी सत्यदेव राय के 10 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार इलाज के दौरान मौत हो गयी. इस मामले में मृतक के पिता ने गड़खा थाना क्षेत्र के साधपुर जोड़नी गांव निवासी अभिषेक कुमार व गोलू कुमार को नामजद करते हुए खैरा थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दिये हुए आवेदन में उन्होंने कहा है कि मेरा पुत्र साइकिल से घर लौट रहा था. तभी एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने गड़खा स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उसे पटना रेफर किया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. वहीं इस संबंध में खैरा थानाध्यक्ष अनिमा राणा ने बताया कि परिजनों द्वारा दी हुई आवेदन प्राप्त हुई है प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें