24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भव्य महाशिवरात्रि को लेकर थाना परिसर में हुई बैठक

महाशिवरात्रि के मौके पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए रविवार को शांति समिति की बैठक बौंसी थाना परिसर में की गयी.

बौंसी. महाशिवरात्रि के मौके पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए रविवार को शांति समिति की बैठक बौंसी थाना परिसर में की गयी. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने की. मुख्य रूप से बौंसी थाना परिसर स्थित शिवालय में भव्य तरीके से महाशिवरात्रि का आयोजन किया जाय, इसपर विचार-विमर्श किया गया. कार्यक्रम में आकर्षक विवाह समारोह तथा बारात की झांकी की तैयारी को लेकर भी चर्चा की गयी. मालूम हो कि आगामी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि है. भव्य पूजन समारोह को लेकर तैयारी को युद्धस्तर पर करने की बात कही गयी. धार्मिक आयोजन को बेहतर तरीके से मनाने के लिए विद्युत विभाग के कनीय अभियंता राहुल कुमार ने मौके पर 11 हजार रुपए का योगदान किया. साथ ही अन्य लोगों से सहयोग की अपील की. मालूम हो कि महाशिवरात्रि पर शहर के अन्य शिव मंदिरों में भी आकर्षक तैयारी की जा रही है. मालूम हो की प्रखंड क्षेत्र में पिपलेश्वर नाथ शिव मंदिर, सिंचाई उपनिवेश शिव मंदि,र रानीगांव स्थित शिव मंदिर, लक्ष्मीपुर डैम के शिव मंदिर, निकेश्वर शिव मंदिर, मंदार के विभिन्न शिव मंदिर, कामधेनु मंदिर, शिव पार्वती धाम मंदिर सहित अन्य मंदिरों में शिवरात्रि का भव्य आयोजन होता है. बैठक में अंचलाधिकारी कुमार रवि, व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि संतोष कुमार साह, सामाजिक कार्यकर्ता देवाशीष उर्फ निप्पू पांडे, शिवकुमार शाह, प्रदीप घोष, सौरभ चौधरी, सीताराम घोष, द्वारिका प्रसाद मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें