वरीय संवाददाता, देवघर : मधुपुर नगर परिषद में कार्यरत जेइ बैद्यनाथ साहा के पिता पाकुड़ जिले के हिरनपुर रानीपुर गांव निवासी पंचानन साहा को कृषि विभाग द्वारा सोलर पंप, ट्रैक्टर व नकदी मदद दिलाने का झांसा देकर अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा 25300 रुपये की साइबर ठगी किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में जेइ ने देवघर साइबर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. कहा है कि 22 जनवरी को अज्ञात मोबाइल धारक ने कॉल कर कहा कि पंचानन साहा का कृषि विभाग की ओर से सोलर पंप सहित ट्रैक्टर व नकदी रुपये का मदद आया है. एक वाट्सअप नंबर देकर इसके लिए मोबाइल नंबर सहित आधार कार्ड की फोटो व लाभार्थी का फोटो भेजने कहा. इसके बाद पंचानन साहा के अलावा दो महिलाओं का नंबर सहित आधार कार्ड व फोटो उसे भेज दिया गया. इस दौरान अलग-अलग चार मोबाइल नंबर से आरोपित ने बात कर एक फोन-पे नंबर उपलब्ध कराते हुए इन सामान को रिसिव करने के लिए 25300 रुपये मंगा लिया. पुन: उससे बात करने पर कहने लगा कि देवघर के मोहनपुर में पुलिस ने सारे सामान पकड़ लिया है, जिसे छुड़ाने के लिए 6000 रुपये लगेगा. पीड़ित ने पकड़ने वाले पुलिस अधिकारी से बात कराने कहा तो आरोपित ने कॉल ही काट दिया. ठगी का अहसास होने पर साइबर थाना देवघर पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है