जमशेदपुर. क्रीड़ा भारती जमशेदपुर महानगर की ओर से टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित प्रांत स्तरीय दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गया. पुरुष वर्ग के फाइनल में पश्चिमी सिंहभूम की टीम ने जमशेदपुर महानगर को हराकर खिताब जीता. घाटशिला व देवघर की टीम संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही. जमशेदपुर के रोशन कुमार बेस्ट रेडर, पश्चिमी सिंहभूम के उज्ज्वल पाठक बेस्ट डिफेंडर व अशोक सिरका बेस्ट ऑलराउंडर रहे. महिला वर्ग के खिताबी मुकाबले में जमशेदपुर महानगर की टीम ने देवघर को मात देकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. पश्चिमी सिंहभूम व गिरीडीह संयुक्त रूप तीसरे स्थान पर रही. देवघर की माहीदेव बेस्ट रेडर, जमशेदपुर की राधिका बानरा बेस्ट डिफेंडर, आकांक्षा बेस्ट ऑलराउंडर बनी. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सरयू राय, पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार बृजभूषण सिंह व समाजसेवी शिव शंकर सिंह मौजूद थे. समापन समारोह के मंच का संचालन क्रीड़ा भारती झारखंड के प्रांत मंत्री राजीव कुमार, धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश उपाध्यक्ष शिव शंकर सिंह ने की. खिलाड़ियों को जल्द मिलेगा मैट : सरयू राय विधायक सरयू राय ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जल्द ही शहर के कबड्डी खिलाड़ियों को विधायक कोष से मैट प्रदान किया जायेगा. जिससे हमारे खिलाड़ी बेहतर अभ्यास करके बड़े टूर्नामेंट में जिला व राज्य का नाम रोशन कर सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है