27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : जिले में बेरोक-टोक की ऑटो में हो रही यात्रियों की ओवरलोडिंग

Begusarai News : जिले में हो रहे अनियंत्रित ऑटो रिक्शा के परिचालन से जिले के परेशान हैं.

बेगूसराय. जिले में हो रहे अनियंत्रित ऑटो रिक्शा के परिचालन से जिले के परेशान हैं. यात्रा के दौरान हजारों यात्रियों को कई तरह की परेशानियां हो रही हैं. जिला प्रशासन द्वारा एक बार जब बीच में कड़ाई बरती जाती है, तो कुछ दिन तक ठीक रहता है. फिर दिन-प्रतिदिन स्थिति बिगड़ जाती है. बेगूसराय जिले में भी जिस तरह से ऑटो वाहन पर ओवरलोडिंग तथा अव्यवस्थित तरीके से परिचालन हो रही है इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. बेगूसराय जिले में हजारों ऑटो का परिचालन हो रहा है. एमवीआइ द्वारा जब ड्राइवर सहित चार सीट तथा ड्राइवर सहित सात सीत सीटों वाले ऑटो का पंजीयन होता है, तो फिर ऑटो संचालक द्वारा निर्धारित सवारी से दुगने की संख्या में सवारी कैसे बैठाया जा रहा है. निर्धारित संख्या से अधिक सवारी बैठाने के कारण जिला मुख्यालय में यह सब ठीक जिला प्रशासन के नाक की नीचे हो रहा है. अव्यवस्थित यातायात परिचालन से जिले के लोग भी सहमे हुए रहते है.

ओवरलोडिंग पर रोक लगाने का नहीं हो रहा है समुचित प्रयास

बेगूसराय एनएच 31 पर स्थित बस पड़ाव से पश्चिम बरौनी व मोकामा के लिए तथा पूरब में बलिया और एस कमाल के लिए तथा उत्तर दिशा में रजौरा व मंझौल तक के लिए ऑटो रिक्शा का परिचालन होता है. किसी भी दिशा में ओवरलोड पर सख्ती बरतने को लेकर एक भी चेकपोस्ट नहीं है. लोगों का कहना है कि पश्चिम में कपसिया चौक,पूरब में खातोपुर चौक पर तथा उत्तर दिशा में बाजार समिति के पास हर वाहन पर ओवर लोडिंग की निगरानी के लिए स्थाई व्यवस्था रहनी चाहिये. जिससे कि जिले में यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित तथा विधिपूर्वक संचालित हो सके.

फोरलेन सर्विस रोड का कई प्रकार हो गया है अतिक्रमण

जिले में फोरलेन सड़क की सर्विस रोड का भी जीरोमाइल से लेकर खातोपुर चौक तक फोर लेन सड़क की सर्विस रोड का विभिन्न तरीकों से अतिक्रमण कर लि गयी है. इन सड़कों पर बालू की ट्रकों को पार्किंग कर खुलेआम बालू का व्यापार हो रहा है.तो वहीं कई बस ऑनर तथा गैराज चलाने वाले भी स्थाई रुप से बस या अन्य वाहनों की पार्किंग सर्विस रोड में करते है. इससे स्थिति ऐसी बन गयी है कि जहां ऑटो रिक्शा रोक कर सबारी उतारते या चढाते हैं. वह सड़क का किनारा पहले से अतिक्रमित रहता है. मजबूरन ऑटो चालक को सड़क के मध्य ही बाहन रोक कर सबारी उतारना और चढाना पड़ता है. जिससे पीछे से तेज गति से आ रही ट्रकों की ठोकर लग जाने की खतरनाक गुंजाइश बनी रहती है. इन अवैध अतिक्रमण को भी जिला प्रशासन को यथाशीघ्र मुक्त करानी होगी.

क्या कहते हैं शहर के लोग

ऑटो संचालक निर्धारित सवारी बैठाने के नियमों का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन कर रहे हैं. निर्धारित सीट से दुगनी संख्या में सवारी बैठाते हैं.अधिक सवारी बैठाने का कारण सबसे अधिक महिलाओं को फजीहत का सामना होता है वहीं यात्रियों को असुरक्षित यात्रा के कारण दुर्घटना का भय बना रहता है. जिला प्रशासन को इस यथोचित कदम उठाना चाहिए.

अजय पटेल, सामाजिक कार्यकर्ता, गाछी टोलाअनियंत्रित ऑटो परिचालन को व्यवस्थित करना बहुत जरूरी है. निर्धारित यात्री संख्या से अधिक सवारी बैठाने से वाहन का नियंत्रण खो देने की गुंजाइश बनी रहती है. सवारी जब ऑटो चालक से अधिक सवारी बैठाने पर सवाल उठाते हैं तो उल्टे झंझट करने लग जाते हैं. ओवरलोडिंग पर रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाने की जरूरत है.

प्रदीप क्षत्रीय, पनहांस

बोले पदाधिकारी

ओवर लोडिंग की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है. वाहन भी जब्त किये जा रहे हैं और जुर्माना भी वसूला जाता है.

मनोज कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, बेगूसराय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें