क्रांतिकारी युवा संगठन ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन, प्रदूषण पर रोक लगाने की मांग
क्रांतिकारी युवा संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को ज्ञापन सौंपकर चतरो व गादी श्रीरामपुर इलाके में फैक्ट्रियों द्वारा फैलाये जा रहे प्रदूषण पर रोक लगाने की मांग की है. कहा कि विगत 20 वर्षों से गिरिडीह प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र की गादी श्रीरामपुर, मोहनपुर व फुलची पंचायत के कई गांवों में प्रदूषण काफी बढ़ गया है. यह पर्यावरण के साथ-साथ मानव जीवन, जीव जंतु, जल जंगल व जमीन को भी नुकसान पहुंचा रहा है. प्रदूषण के कारण झारखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल उसरी वाटर फॉल पर भी खतरा मंडरा रहा है. मार्च 2024 से संस्था प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ प्रदूषण के खिलाफ आंदोलन कर रही है. इस दौरान संबंधित कारखानों का गेट जाम किया गया. 24 दिसंबर को डीसी की अध्यक्षता में ग्रामीणों व कारखाना मालिकों की उपस्थिति में भी बैठक हुई. डीसी वे कारखाना मालिकों को सख्त निर्देश दिया था कि जब तक इएसपी नहीं लगाते हैं, तब तक फैक्ट्री नहीं चलायें. बैठक के बाद भी फैक्ट्री संचालक बेझिझक वृहद रूप से प्रदूषण फैला रहे हैं. संस्था के सदस्यों ने मंत्री से कहा है कि कारखाना मालिक प्रदूषण नियंत्रण मानक का पालन नहीं कर रहे हैं. प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री से प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि यहां के लोग स्वच्छ वातावरण में सांस ले सकें. प्रतिनिधिमंडल में संगठन के अध्यक्ष विजय राय, सिंकू मरांडी, धनेश्वरराय, शुभांकर कुमार, सागर कुमार, अजय टुडू, बबलू कुमार, प्रदीप राय, मो आजाद, नीतेश राय, नकुल साव, अनिल राय, सुमन राय, सुशील हांसदा, कौलेश्वर सोरेन, अशोक सोरेन, लालो सोरेन आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है