जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की ओर से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रविवार से सुपर मदर्स व फादर्स फुटबॉल लीग की शुरुआत हुई. आर्चरी मैदान में मम्मियों के लिए आयोजित मुकाबले में जोश व जुनून देखने को मिला. वहीं, पापा भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने भी फुटबॉल मैदान में अपने स्किल का शानदार परिचय दिया. अभिभावकों के बीच स्पोर्ट्स साक्षरता को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता में जेएफसी द्वारा संचालित ग्रासरूट स्कूल के प्रशिक्षुओं के अभिभावक हिस्सा ले रहे हैं. लगभग 14 सप्ताह तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में प्रत्येक रविवार को ही मुकाबले होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है