14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुआवजा के बिना काम शुरू करने पर पीवीयूएनएल के खिलाफ होगा आंदोलन

मुआवजा के बिना काम शुरू करने पर पीवीयूएनएल के खिलाफ होगा आंदोलन

भुरकुंडा. विस्थापित प्रभावित रैयत ग्रामीणों की बैठक रविवार को बलकुदरा के आम बगीचा में हुई. बैठक की अध्यक्षता आदित्य नारायण प्रसाद ने की. बैठक में बलकुदरा, रसदा, जयनगर व गेगदा की जमीन पर ऐश डाइक, ऐश माउंट व ऐश कॉरिडोर के मसले पर चर्चा की गयी. पीवीयूएनएल प्रबंधन, प्रशासन व सरकार से सवाल किया गया कि बिना मुआवजा के यह निर्माण कैसे किया जा सकता है. यह भी पूछा गया कि ग्रामीणों को जीने का मौलिक अधिकार है या नहीं. बैठक में कहा गया कि यदि बिना मुआवजा भुगतान के जबरन कोई काम किया गया, तो आंदोलन किया जायेगा. यह भी निर्णय हुआ कि इस मुद्दे पर झामुमो के केंद्रीय सचिव संजीव बेदिया से मिल कर उन्हें वस्तुस्थिति की जानकारी देंगे. उनके निर्देश पर आंदोलन की घोषणा होगी. जरूरत पड़ने पर अंचलाधिकारी का घेराव भी किया जायेगा. बैठक में कहा गया कि ग्रामीणों को न्याय नहीं दिया जा रहा है. बैठक में कुमेल उरांव, राजाराम प्रसाद, अब्दुल क्यूम अंसारी, विजय मुंडा, सुरेश साहू, प्रदीप महतो, अलीम अंसारी, ननकू मुंडा, कपिल मुंडा, भरत साव, अब्बास अंसारी, वीरमोहन मुंडा, मनु मुंडा, बसंत कुमार, जितेंद्र मुंडा, भरत मांझी, चरण सोरेन, लालमोहन मुंडा, अरुण कुमार, प्रेम मुंडा, रॉकी मुंडा, जगदीश, शिवनाथ मुंडा, नागेश्वर महतो, सांता कुमार, नरेश राम, विजय सोनी, रवि मुंडा, राजेश महतो, सुरेश सोनी, जगदीश राम, रमीज इक़बाल, जयकिशोर पाहन, चंदर मुंडा, विजय उरांव, रीता देवी, बसंती देवी, मानव देवी, राम कुमारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें