बैरकपुर. नदिया जिले के कल्याणी में अवैध पटाखा कारखाने में विस्फोट से चार लोगों की मौत की घटना के बाद राज्य में फिर एक बार अवैध पटाखा फैक्ट्रियों के खिलाफ अभियान शुरू हो गया है. इसी क्रम में बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में भी पुलिस अभियान चला रही है. शनिवार रात को एसीपी बीजपुर के नेतृत्व में हालीशहर के वार्ड नंबर तीन के सरकारपाड़ा निवासी देबू खान नामक एक व्यक्ति के घर पर पुलिस टीम ने छापेमारी की. मौके से लगभग साढ़े तीन क्विंटल प्रतिबंधित पटाखे जब्त किये गये. मामले में एक शख्स को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि कुछ और स्थानों पर भी छापेमारी की गयी. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है