Rourkela News: सचेतन नागरिक मंच के 11वें वार्षिकोत्सव पर विकसित ओडिशा में राउरकेला की भूमिका विषय पर एक संगोष्ठी सिविक सेंटर में आयोजित हुई. पूर्व केंद्रीय इस्पात मंत्री ब्रजकिशोर त्रिपाठी ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि सुंदरगढ़ जिले का विकास राउरकेला पर निर्भर करता है. इसलिए राउरकेला के विभिन्न क्षेत्रों में विकास की आवश्यकता है.
विकास के लिए किया जाये संसाधनों का उपयोग
श्री त्रिपाठी ने कहा कि यदि राज्य का सामूहिक विकास लोगों तक नहीं पहुंचेगा और प्रत्येक क्षेत्र के विकास को नजरअंदाज किया जायेगा, तो क्षेत्रीय विषमताएं और असमानताएं सामने आयेंगी. इसी तरह जिले और राउरकेला के विकास के लिए राउरकेला में एक रेलवे डिवीजन, बिमलगढ़-तालचेर रेलवे लाइन, मेडिकल कॉलेज, हवाई अड्डा का विस्तार और सुधार, एक विश्वविद्यालय की स्थापना, आइटी हब आदि की स्थापना की जानी चाहिए. यह हमारी मिट्टी है, लेकिन मिट्टी के नीचे की जमीन केंद्र सरकार की है, तो फिर यहां विकास कैसे होगा? यहां के संसाधनों का उपयोग यहां के लोगों के विकास के लिए किया जाना चाहिए. इसके लिए केंद्र सरकार को अपना फोकस बदलने की जरूरत है. उन्होंने फोरम की गतिविधियों की सराहना की. राउरकेला हवाई अड्डे के विकास के महत्व पर बल दिया और अपनी राय व्यक्त की कि क्षेत्रीय असमानताएं देश के विकास में बाधा हैं.
भुवनेश्वर की तर्ज पर राज्य के अन्य शहरों का हो विकास : विमल बिसी
प्रारंभ में मंच के अध्यक्ष इंजीनियर विमल कुमार बिसी ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि राज्य सरकार का विकास केवल भुवनेश्वर और कटक तक ही सीमित है. लेकिन राज्य का सर्वांगीण विकास तभी हो सकेगा, जब भुवनेश्वर की तर्ज पर राज्य के अन्य शहरों का भी विकास किया जायेगा. राउरकेला या पश्चिमी ओडिशा में उतना विकास नहीं हो रहा है, जिससे क्षेत्रीय असमानता बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि तीन दशक पहले राउरकेला काे राज्य की विद्यानगरी माना जाता था. लेकिन अब वह बात नहीं रही. वर्ष 2018-19 में राउरकेला में एमएसएमइ यूनिट के लिए जमीन मिलने के साथ अनुदान की भी घोषणा हुई थी. हालांकि इसका काम अब तक शुरू नहीं हाे पाया है.
ओडिशा में विकास को लेकर विषमताएं दूर की जायें
वर्तमान यहां भाजपा की डबल इंजन सरकार है, तो राउरकेला से लेकर पश्चिम ओडिशा में विकास को लेकर विषमता दूर की जानी चाहिए. महासचिव पीपी राय ने संगठन के लक्ष्य, परिकल्पना और विजन के बारे में बताया तथा राउरकेला, राजगांगपुर और बिरमित्रपुर को शामिल कर ग्रेटर राउरकेला बनाने का प्रस्ताव रखा. इस अवसर पर कुचिंडा के सामाजिक कार्यकर्ता युगल किशोर महाकुड़, डॉ गोपबंधु बल, डॉ बिक्की चरण जेना, सुंदरगढ़ जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष डॉ प्रद्युम्न कुमार त्रिपाठी और प्रख्यात शिक्षाविद् रामचंद्र नायक को समाज में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया. मौके पर मंच के प्रवक्ता कुंज बिहारी राउत, कार्यकारी अध्यक्ष जगबंधु जेना, जटाधारी माझी, डॉ बसंत कुमार दास, उपेंद्र कुमार नायक, सुब्रत मल्लिक, रजनीकांत स्वांई, अक्षय कुमार दास, जगन्नाथ राउत, रमेश चंद्र सेठी, विष्णु चरण सामल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है