24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशोरी से रेप व मर्डर केस में टोटो चालक गिरफ्तार

न्यूटाउन के लोहा पुल इलाके में 13 वर्षीय एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म और उसकी हत्या के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक टोटो चालक को गिरफ्तार किया है.

न्यूटाउन के लोहा पुल इलाके से बरामद हुआ था शव

संवाददाता, कोलकाता.

न्यूटाउन के लोहा पुल इलाके में 13 वर्षीय एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म और उसकी हत्या के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक टोटो चालक को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम सौमित्र राय उर्फ राज है. वह मूल रूप से नदिया के राणाघाट का निवासी है. न्यूटाउन में आदर्शपल्ली इलाके में रहता था. गत शुक्रवार को किशोरी का शव अर्धनग्न हालात में लोहा पुल इलाके में मिला था.

मामले की जांच में जुटी पुलिस ने न्यूटाउन सिटी स्क्वायर ब्रिज के पास सीसीटीवी फुटेज में नाबालिग को टोटो में जाते देखा. इसके बाद टोटो चालक की पहचान कर शनिवार रात उसे न्यूटाउन के एक मॉल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया है. उधर, मृतका के परिजनों का दावा है कि वारदात में अन्य लोग भी शामिल हैं.

न्यूटाउन के डीसी मानव सिंग्ला ने बताया कि अब तक की जांच और सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति के ही घटना में शामिल होने पता चला है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना वाले दिन सीसीटीवी फुटेज में जगतपुर सात नंबर इलाके से एक टोटो में नाबालिग को बैठते देखा गया. वह गौरांगनगर जाने के लिए टोटो में चढ़ी थी. टोटो चालक किशोरी का पूर्व परिचित था या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है. टोटो चालक ने उसे सामने वाली सीट पर बैठाया था और उसे लेकर लोहा पुल के पास गया. वहीं झाड़ी में उससे दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी.

मालूम रहे कि नाबालिग छात्रा गुरुवार को घर में किसी बात को लेकर झगड़ा होने के बाद घर से निकल गयी थी. रातभर नहीं लौटी थी, दूसरे दिन उसका शव लोहा पुल के पास झाड़ी से अर्धनग्न अवस्था में बरामद हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें