27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैन कफ सिरप को कोसी-सीमांचल में खपा रहे नशे के सौदागर, कार और घर के अंदर बने गड्ढे से बड़ा खेप बरामद

Bihar Crime News: बिहार के कोसी-सीमांचल के इलाकों में प्रतिबंधित कफ सिरप बेचा जा रहा है. तस्करी के इस खेल का पुलिस ने पर्दाफाश किया है.

बिहार में पूर्ण शराबबंदी है.वहीं शराब के अलावे ड्रग्स, गांजा, स्मैक आदि सूखे नशे का कारोबार भी फैला हुआ है. आए दिन पुलिस इसके खिलाफ कार्रवाई करती है लेकिन तस्कर चोरी-छिपे इसका कारोबार करते रहे हैं. कोसी-सीमांचल के जिलों में प्रतिबंधित कप सिरप की तस्करी भी धड़ल्ले से की जाती है. इसे नशे के लिए इस्तेमाल करने के लिए बेचा जाता है. पूर्णिया में एक गांव में जब छापेमारी की गयी तो घर में गड्ढे के अंदर से प्रतिबंधित कप सिरप का खेप बरामद हुआ. वहीं सुपौल में एक कार से खेप बरामद किया गया.

540 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप के साथ तस्कर गिरफ्तार

सुपौल की जदिया थाने की पुलिस ने रविवार को रघुनाथपुर के पास 540 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप के साथ एक चालक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार कार चालक की पहचान राजेश्वरी थाना क्षेत्र के तमुआ वार्ड नंबर 09 निवासी छोटू यादव के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक उजले रंग की कार से कोडिनयुक्त कफ सीरप कुमारखंड से त्रिवेणीगंज की ओर जा रही है. सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उक्त कार को रघुनाथपुर समीप पकड़ लिया.

ALSO READ: Photos: बिहार में 50 किलोमीटर तक महाजाम, यूपी बॉर्डर से वाहनों की लगी कतार, लोगों के पसीने छूटे

कार में सवार एक तस्कर पुलिस को देखकर भागा

जब पुलिस ने पकड़ी गयी कार की तलाशी ली तो 540 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप कार से बरामद हुआ. हालांकि इस दौरान कार में सवार एक तस्कर फरार हो गया. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि उक्त चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया.

घर के अंदर गड्ढे से 201 बोतल कप सिरप बरामद

वहीं एक अन्य मामला पूर्णिया के श्रीनगर थाना क्षेत्र का है. जहां जगेली पंचायत के मनकोल गांव में पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस को सूचना थी कि यहां का निवासी मोहम्मद सद्दाम प्रतिबंधित कप सिरप का धंधा लंबे समय से कर रहा है. जिसके बाद मजिस्ट्रेट के रूप में सीओ निकिता अग्रवाल, थानाध्यक्ष दीपक कमार सिंह दलबल के साथ उसके घर पहुंच गए. जब छापेमारी की गयी तो घर के अंदर बहुत बड़ा गड्ढा खोद कर उसमें रखा कफ सिरप का खेप मिला. पुलिस ने बताया कि गड्ढे के ऊपर ईंट लगा दिए थे .धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें