बिहार-झारखंड के बॉर्डर पर अवस्थित अंबा-कुटुंबा के सीमावर्ती हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानी घाट के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बस पलट गई. इस घटना में लगभग बीस सवार डेढ़ दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. झारखंड से शादी समारोह में शरीक होकर सभी वापस लौट रहे थे और हादसे का शिकार बन गए. घटना सोमवार की अहले सुबह की है. बिहार के औरंगाबाद सदर अस्पताल में सभी घायलों का इलाज कराया गया.
शादी समारोह से लौट रहे थे, हादसे का शिकार बनी बस
औरंगाबाद सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायलों के परिजनों ने बताया कि सभी जख्मी आपस मे रिश्तेदार हैं. सभी लोग भोजपुर जिले से बस पर सवार होकर एक साथ झारखंड के अंबिकापुर स्थित पत्थलगांव गए हुए थे. जहां एक शादी समारोह में सब शामिल हुए. शादी समारोह संपन्न होने के बाद सभी लोग एक ही साथ बस पर सवार होकर वापस भोजपुर लौट रहे थे. जैसे ही बस हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानी घाट के समीप पहुंची, तभी बस अनियंत्रित होकर पलट गई.
ALSO READ: Photos: बिहार में 50 किलोमीटर तक महाजाम, यूपी बॉर्डर से वाहनों की लगी कतार, लोगों के पसीने छूटे
आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी
घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी की स्थिति मच गई. स्थानीय लोगों ने कुछ लोगों को इलाज के लिए पास के ही निजी अस्पताल में तो कुछ घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरिहरगंज में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में आधा दर्जन से अधिक लोगों को औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया.
ये लोग हुए घायल…
घायलों में भोजपुर जिले के पिरो थाना क्षेत्र के पिरो गांव निवासी कंचन देवी, टुनटुन शाह, निखिल कुमार, अमन शाह, सिकराहटा कला निवासी रामावती देवी, धनंजय शाह, सहार थाना क्षेत्र के खड़ाव गांव निवासी निनी देवी, प्रियांशु कुमार, बिशुनपुर थाना क्षेत्र के सहियारा गांव निवासी कमलावती देवी, संतोष शाह, हसन बाजार निवासी भरत कुमार गुप्ता, प्रेम कुमार समेत अन्य लोग शामिल है.
(औरंगाबाद से मनीष राज सिंघम की रिपोर्ट)